युवाओं के लिए गठित होगा युवा आयोग : चिराग पासवान
सासाराम सदर : यह युवाओं का देश है. युवाओं के लिए हर संभव काम करूंगा. युवाओं को साथ लेकर देश का विकास करूंगा. इसके लिए केंद्र सरकार के समक्ष राष्ट्रीय युवा आयोग गठन करने का प्रस्ताव रखा गया है. इस युवा आयोग के माध्यम से युवाओं को लाभ मिलेगा. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 8, 2017 5:18 AM
सासाराम सदर : यह युवाओं का देश है. युवाओं के लिए हर संभव काम करूंगा. युवाओं को साथ लेकर देश का विकास करूंगा. इसके लिए केंद्र सरकार के समक्ष राष्ट्रीय युवा आयोग गठन करने का प्रस्ताव रखा गया है. इस युवा आयोग के माध्यम से युवाओं को लाभ मिलेगा. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को स्थानीय ओझा टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य व राष्ट्र के विकास करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
हमें युवाओं का सहयोग चाहिए. श्री पासवान ने कहा आखिर क्यों बिहार के लोग दूसरे राज्यों में पलायान करने पर मजबूर हैं? अपने परिवार व सगे-संबंधियों को छोड़कर क्यों दूसरे राज्यों काम करने जाते हैं? यह समस्या जटिल है. इस समस्या को खत्म करने के लिए अंतिम दम तक कोशिश करूंगा. प्रदेश में ही रोजगार का अवसर प्रदान करूंगा, ताकि राज्य के लोगों को काम के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से अधिकतर लोग वंचित रह जाते हैं.
जिन्हें जानकारी होती है, उन्हें सरकारी अफसर, दफतरों व कागजातों के मकड़जाल में उलझा देते हैं. इस तरह की समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेकना है. केंद्र व राज्य की जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर उतारा जायेगा. योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं के साथ जन आंदोलन करूंगा. हर हाल में जरूरत मदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करूंगा.
सांसद व कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
सांसद चिराग पासवान के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजीवन पार्टी के प्रति समर्पित रहने, पार्टी के सिद्धांतों को आम लोगों तक पहुंचाने, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और समाज के गरीब वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष करने की शपथ ली. कोई भी ऐसा काम नहीं करने की शपथ ली, जिससे दल को कोई आघात लगे. पार्टी नेतृत्व के सभी निर्णय का पूर्ण रूपेण पालन करने की शपथ ली. कार्यक्रम की का अध्यक्षता व संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष अतुल्य कुमार सिंह ने किया. समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां रामाशंकर पासवान, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव,
संयोजक अशोक पासवान, लेवर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी सिंह, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, राम अवतार पासवान, शकुंतला आजाद, पुलिस राम, प्रेमतोष कुमार उर्फ बंटी, मजू पासवान, ज्वाला साह, मंटू गुप्ता, राजू पासवान, जगनारायण साह, मुन्ना सिंह, रविशंकर प्रसाद, अब्दुल सत्तार, अानंद कुमार गुप्ता, लल्लू पांडेय, वकिल पासवान, सत्येंद्र पासवान, असरफ अंसारी, सत्येंद्र चंद्रवंशी, उमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
संगठन को मजबूत करने के लिए उठेगा कदम
संगठन को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोडूगा. हर संभव प्रयास कर पार्टी को आगे बढ़ाऊंगा. यह बात सांसद चिराग पासवान ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में गुरुवार को कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के आह्वान पर प्रदेश के सभी 38 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय हुआ है. यह सम्मेलन सबसे पहले नालंदा से शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि सम्मेलन करने का मुख्य तीन उद्देश्य हैं. पहला पूरे प्रदेश में संगठन की स्थिति की समीक्षा करना, दूसरा 2019 चुनाव की तैयारी और तीसरा अत्यंत पिछड़े व असहाय गरीब परिवारों के लिए हक की लड़ाई लड़ना. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जितनी भी योजनाएं हैं. उसको हर हाल में धरातल पर उतारना है. हर हाल में जरूरत मदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करूगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, हुलास पांडेय आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं हम लोगों के नेता पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास का पहिया तेजी से अग्रसर है, जिसे अब कोई रोक नहीं सकता. यह बात लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक सुनील पांडे ने कहीं. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए हम सभी को सजग रहना चाहिए. योजनाओं पर निरंतर निगरानी करते रहना चाहिए . वहीं, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि आगामी 2019 में होनेवाले चुनाव के लिए बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार होना चाहिए. पंचायत अध्यक्षों से प्रत्येक बूथ से 10 यूथ को जोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी लोजपा के सिपाही हैं. इसलिए पार्टी के नीति और विचारधारा से जन जन को जोड़ना है.