डेंगू, मलेरिया के लिए पूरा है इंतजाम

कुव्यवस्था साफ-सफाई का नगर पर्षद में घोर अभाव सासाराम नगर : नगर पर्षद ने शहर में डेंगू -मलेरिया के लिए पूरा इंतजाम कर रखा है. लोग इस खतरनाक बीमारी का दंश झेलने के लिए तैयार रहें. ठीक इसी समय पिछले वर्ष शहर में डेंगू व मलेरिया फैला था. कई लोग इसके चपेट में आ गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 10:10 AM
कुव्यवस्था साफ-सफाई का नगर पर्षद में घोर अभाव
सासाराम नगर : नगर पर्षद ने शहर में डेंगू -मलेरिया के लिए पूरा इंतजाम कर रखा है. लोग इस खतरनाक बीमारी का दंश झेलने के लिए तैयार रहें. ठीक इसी समय पिछले वर्ष शहर में डेंगू व मलेरिया फैला था. कई लोग इसके चपेट में आ गये थे. लंबी इलाज के बाद मुश्किल से जान बची थी.
शहर में बरसात का पानी जमा है. नगर पर्षद मुकम्मल सफाई नहीं करा रही है. जमे पानी में डेंगू व मलेरिया के मच्छरों के पनपने का खतरा है. शहर में जलजमाव को नगर पर्षद जिले के बड़े अधिकारी सामान्य समस्या मानते है,ऐसा उनके दिये गये बयानों से पता चलता है.
जब कभी जलजमाव पर अधिकारियों से बात होती है तो सबका एक ही जवाब होता है. शहर में बहुत जल्द ड्रेनेज का निमार्ण कार्य शुरू होगा. ड्रेनेज बन जाने पर जल जमाव की समस्या खत्म हो जायेगी. जानकारों कि माने तो ड्रेनेज बन जाने से बहुत हद तक जल जमाव की समस्या से निजात मिल सकती है. लेकिन जहां टुकड़ों में जहां-तहां जल जमाव, छोटी नालियों का गंदा पानी व बरसात का पानी छोटे-छोटे गड्ढों में जमा हो जाता है. क्या इसका पानी का भी ड्रेनेज के रास्ते निकाला जा सकता है.
जमे पानी में नहीं हो रहा मच्छर रोधी दवा का छिड़काव
नगर पर्षद शहर में साफ-सफाई करा रही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन मुकम्मल सफाई नहीं हो रही है जिससे संक्रमित मच्छरों की संख्या बढ़ रही है. शहर के नालियों गंदे पानी में मलेरिया के मच्छर पनपते है .
यह सर्वविदित है. लेकिन बरसात का साफ पानी जहां तहां गड्ढों में जमा है. उसमें डेंगू का मच्छर पनपने का खतरा बढ़ रहा है. लोग समझते है यह तो बरसात का पानी है बरसात खत्म होगा, पानी सुख जायेगा. शहर के पॉश इलाकें में भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है.कई ऐसी जगह है जहां पुरा बरसात पानी जमा रहता है. बहुत जयादा पानी होना मायने नहीं रखता है.
छिछलेदार पानी में भी डेंगू के मच्छर पनपते है. शहर के चवंर तकिया ,आनंदी सिनेमा के समीप, गौरक्षणी, पशु अस्पताल परिसर, न्यू एरिया, रेलवे मैदान, वार्ड 34 में माइको के समीप बरसात का पानी जमा रहा है. नगर पर्षद इस बरसात तो इन जगहों पर कभी मच्छररोधी पाउडर का छिड़काव की हि नहीं .अब बरसात खत्म हो रहा है. यही मच्छरों का समय होता है. बहुत तेजी से मच्छरों कि संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक शहर के किसी वार्ड में नगर पर्षद का फॉजिंग मशीन नजर नहीं आ रहा है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
अभी तक शहर में डेंगू का मरीज नहीं मिला है ग्रामीण क्षेत्रों कि क्या स्थिति है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. मलेरिया के मरीजों कि संख्या बढ़ रही है. अभी जो स्थिति है, डेंगू बहुत जल्द फैल सकता है. डेंगू के लिए गंदा पानी नहीं, साफ पानी में डेंगू के मच्छर पैदा होते है. जलजमाव इसका बहुत बड़ा कारण होता है.बरसात के दिनों में मलेरिया, डायरिया, हेपेटाइटिस बी व डेंगू जैसे सक्रंमित बीमारी होती है.घर में कूलर का पानी दो तीन दिनों पर बदलते रहें.घर के आस-पास जल जमाव नहीं होने दें. जमे पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें .
डाॅ विनय कुमार तिवारी,रौजा रोड
सब कुछ नगर-पर्षद पर छोड़ना उचित नहीं है
लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते है व वहींकचरा बाहर फेंक देते है. अपने घर के साथ-साथ सफाई पर ध्यान दें. अगर कहीं जल जमाव हो तो प्रयास करें कि उसमें पाउडर का छिड़काव हो सके. कूड़ा कचरा यथोचित स्थान पर डंप करें. नालियों में फिनाइल व ब्लीचिंग पाउडर डालें .अपनी सेहत की सुरक्षा स्वयं करें. नप के कर्मी शहर के कोने-कोने की सफाई करें ऐसा कभी संभव नहीं है. बरसात के मौसम में सर्तकता बहुत जरूरी होता है. डेंगु से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. पहले साफ-सफाई पर ध्यान दें. संक्रमित बीमारी गंदगी की उपज है.
डाॅ मनोज सिंह, फजलगंज
छुट्टी के दिन समस्या पर बात नहीं करते हैं साहब
सासाराम़ शहर में साफ-सफाई व जलजमावकी समस्या पर जब नप के कार्यपालक पदाधिकारी से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने कहा वर्किग डे पर बात करेंगे. रविवार को छुट्टी का दिन है, इस पर मैं बात नहीं करूंगा. साहब को शायद जानकारी नहीं है कि बीमारी रविवार व सोमवार नहीं देखती. ऐसा नहीं है कि मच्छर रविवार को नहीं काटेगे. समस्या कभी भी हो सकती है व इसका निराकरण छुट्टी के दिन भी किया जा सकता है़ै़े

Next Article

Exit mobile version