मोबाइल चोरी की घटना से लोग चिंतित

संझौली : प्रखंड में मोबाइल चोरी की घटना में बढ़ोत्तरी से लोग काफी चिंतित है. उन्हें चिंता सताने लगी है कि कहीं उनके चोरी किये गये मोबाइल से अपराधिक घटना को अंजाम न दिया जाये. मोबाइल चोरी होने के बाद आमतौर पर उपभोक्ता थाना में सनहा दर्ज करा कर सिम को तो बंद करा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 10:12 AM
संझौली : प्रखंड में मोबाइल चोरी की घटना में बढ़ोत्तरी से लोग काफी चिंतित है. उन्हें चिंता सताने लगी है कि कहीं उनके चोरी किये गये मोबाइल से अपराधिक घटना को अंजाम न दिया जाये. मोबाइल चोरी होने के बाद आमतौर पर उपभोक्ता थाना में सनहा दर्ज करा कर सिम को तो बंद करा कर नया सिम ले लेते है. पुलिस के द्वारा भी मोबाइल को खोजने का प्रयास तक नहीं किया जाता है.
चोरी करते पकड़े गये कई चोर ़ छह सितंबर को संझौली बाजार के एक सैलून से मोबाईल चोरी करते पकड़ा गया युवक चांदी निवासी निर्मल यादव था. जबकि कुछ दिन पूर्व बिक्रमगंज सब्जी मंडी में ग्राहक की मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया युवक डेहरी का था.
मामले में होगी कार्रवाई ़ एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि मोबाइल चोरी पर स्थानीय थाने में दर्ज मामले में कार्रवाई होगी.उन्होंने कहा कि रोहतास पुलिस जल्द ही मोबाइल चोरों के खिलाफ अभियान चलायेगी़

Next Article

Exit mobile version