24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती गरमी में ठंडई की बढ़ी मांग

– शीतल पेय पदार्थो से सजने लगीं दुकानें सासाराम (नगर) : गरमी का प्रभाव जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ठंडे पेय व खाद्य पदार्थो की बिक्री तेज होने लगी है. जगह-जगह लगे ठेले व दुकान शीतल पेय पदार्थ यथा नींबू पानी, सत्तू का शरबत, खीरा व अन्य चीजों से सज गये हैं. सड़क से गुजरनेवाले […]

– शीतल पेय पदार्थो से सजने लगीं दुकानें

सासाराम (नगर) : गरमी का प्रभाव जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ठंडे पेय व खाद्य पदार्थो की बिक्री तेज होने लगी है. जगह-जगह लगे ठेले व दुकान शीतल पेय पदार्थ यथा नींबू पानी, सत्तू का शरबत, खीरा व अन्य चीजों से सज गये हैं. सड़क से गुजरनेवाले लोग चिलचिलाती धूप व गरमी में इन ठंडई का आनंद लेने से पीछे नहीं रह रहे हैं. घड़ों व सुराही की बिक्री भी तेज हो गयी है. लोग गरमी से बचने के तमाम वैकल्पिक व्यवस्था कर के ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

गमछा, तौलिया व छाता धूप से बचने का सहारा बना हुआ है. कचहरी, पोस्ट ऑफिस चौक व धर्मशाला चौक समेत अन्य स्थानों पर आम, ईख व अन्य मौसमी फलों से सजी दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. गरमी को देखते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य संगठनों की तरफ से शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर प्याऊ खोलने की रणनीति बनायी जाने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें