सोनिया की सभा को लेकर हाइकोर्ट में चुनौती

तीन अप्रैल को रेलवे मैदान में हुई थी सभा सासाराम (नगर) : रेलवे मैदान में तीन अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की हुई चुनावी सभा को भारतीय रेलवे दलित मजदूर एसोसिएशन ने हाइकोर्ट में चुनौती दी है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र राम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 6:02 AM

तीन अप्रैल को रेलवे मैदान में हुई थी सभा

सासाराम (नगर) : रेलवे मैदान में तीन अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की हुई चुनावी सभा को भारतीय रेलवे दलित मजदूर एसोसिएशन ने हाइकोर्ट में चुनौती दी है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र राम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में आवेदक ने आरोप लगाया है कि रेलवे के अधिकारियों ने रेल नियमावली 2217/1986 आदेश 105 का उल्लंघन कर राजनीतिक दल को चुनावी सभा करने के लिए अनुमति प्रदान की थी. साथ विभागीय अधिकारियों ने याचिका संख्या 56188/12 में दिये गये हलफनामा का भी उल्लंघन किया है, जबकि इसकी शिकायत चुनाव आयोग समेत अन्य अधिकारियों को दी गयी, तो उन्होंने समुचित कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साध ली है.

याचिकाकर्ता ने आवेदन में मुख्य चुनाव आयुक्त, रेलवे के चेयरमैन, पूर्व मध्य रेल के जीएम, मुगलसराय मंडल के डीआरएम, रोहतास के जिलाधिकारी के अलावा अन्य लोगों को पक्षकार बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version