नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में आया नया मोड़

शिकायतकर्ता को भी बनाया अारोपित अनुसंधान में नामजद दो लोगों के संबंध में नहीं मिला कोई साक्ष्य एक कंप्लेंट गिरफ्तार व एक फरार डेहरी कार्यालय : शहर के डालमियानगर स्थित न्यू सिंधौली में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के चर्चित मामले में पुलिस जांच के बाद एक नया मोड़ आ गया है. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:25 AM
शिकायतकर्ता को भी बनाया अारोपित
अनुसंधान में नामजद दो लोगों के संबंध में नहीं मिला कोई साक्ष्य
एक कंप्लेंट गिरफ्तार व एक फरार
डेहरी कार्यालय : शहर के डालमियानगर स्थित न्यू सिंधौली में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के चर्चित मामले में पुलिस जांच के बाद एक नया मोड़ आ गया है. मामले में मनोज सिंह, गुड़िया देवी, धीरज प्रताप व अभिमन्यु सिंह को आरोपित बनाया गया था. आरोप था कि नौकरी दिलाने के नाम पर उनके द्वारा पैसा लेकर ठगी किया गया है. मामला दायर करानेवाले व्यक्ति मनोज तिवारी व सुनील कुमार सिंह को पुलिस जांच के दौरान मामले में संलिप्त होना बताते हुए उक्त दोनों लोगों को भी पुलिस द्वारा आरोपी बना दिया गया.
इसमें मनोज कुमार तिवारी की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा कर ली गयी. वहीं सुनील कुमार सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. घटना में पुलिस जांच के दौरान धीरज प्रताप व अभिमन्यु सिंह के विरुद्ध साक्ष्य नहीं पाये जाने की बात बतायी गयी है. वहीं, आरोपित पति पत्नी मनोज सिंह व गुड़िया देवी को काेर्ट द्वारा जमानत मिल चुका है. उक्त चर्चित घटना में पीड़ित युवक, युवतियों व उनके परिजन लाखों रुपये गंवा कर अब फटेहाल जीवन जीने को मजबूर हैं. पीड़ित लोगों का कहना है कि अारोपित चाहे जो भी हो उनके द्वारा जो राशि दी गयी है.
उसकी बरामदगी के लिए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. पीड़ितों ने डीएम व एसपी महोदय से गुहार लगायी है कि उनके द्वारा दी गयी धनराशि लौटाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल की जाये, ताकि वह अपने व अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए कुछ कर सकें.

Next Article

Exit mobile version