पैसों की कमी नहीं, प्लानिंग से हो काम

सांसद ने डीआरडीए भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक सासाराम सदर : पैसे की कमी नहीं है. जितनी जरूरत होगी उतनी मिलेगी. बस जरूरत है अपनी सोच बदलने की. हर अधिकारी प्लानिंग के साथ काम करें, तो सफलता जरूर मिलेगी.प्लानिंग कर शुरू किये गये काम में सफलता जरूर मिलती है. यह बात सांसद छेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:06 AM
सांसद ने डीआरडीए भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक
सासाराम सदर : पैसे की कमी नहीं है. जितनी जरूरत होगी उतनी मिलेगी. बस जरूरत है अपनी सोच बदलने की. हर अधिकारी प्लानिंग के साथ काम करें, तो सफलता जरूर मिलेगी.प्लानिंग कर शुरू किये गये काम में सफलता जरूर मिलती है. यह बात सांसद छेदी पासवान ने बुधवार को डीआरडीए भवन में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सिकरिया गांव को हर हाल में आदर्श ग्राम बनाना है. इसके लिए हर अधिकारी तत्पर रहें. बिजली, पानी, नाली-गली, सड़क की समुचित व्यवस्था करें. हर संबंधित अधिकारी अपने कार्यों के प्रति सक्रिय रहे.
सांसद ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से स्कूल व आंगनबाड़ी की स्थिति को सुदृढ़ करने, सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिजली विभाग के अधिकारी से बिजली की व्यवस्था, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को सड़क की स्थिति सुदृढ़ करने, वहीं पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए पीएचइडी विभाग के अधिकारी को सख्त काम करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि उक्त सिकरिया पंचायत के गांवों में वर्तमान में न बिजली की समुचित व्यवस्था है और न ही पानी की उचित व्यवस्था है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुरुवार से ही गश्त करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि विकास कार्य करने के लिए अधिकारी अभी से ही लग जाएं. अपने-अपने संबंधित कार्य को सुदृढ़ करने के लिए तैयारी शुरू कर दें.
सांसद ने कहा विकास कार्यों को लेकर फिर बैठक होगी. बैठक से होने से पहले सिकरियां गांव की स्थिति जायजा लें. मिलजुल कर जो भी जरूरत हो उसे पूरा करें.
उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में योजनाओं को बनायी गयी प्लानिंग की समीक्षा करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त हाशिम खां, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश पाल, सिविल सर्जन डॉ नवल प्रसाद सिन्हा, प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पोद्दार, पंचायती राज पदाधिकारी सुजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह सहित कई जिलास्तीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version