आज की बैठक पर निर्भर होगी सफाई कर्मियों की हड़ताल की रणनीति
एसडीओ के साथ मुख्य पार्षद, पार्षदों व ईओ की बैठक में सफाई कर्मियों से वार्ता का हुआ निर्णय नगर पर्षद बोर्ड की बैठक के आसार नहीं, सशक्त स्थायी समिति की बैठक की उम्मीद सासाराम कार्यालय : दुर्गा पूजा व मुहर्रम त्योहार में हड़ताल की सूचना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बुधवार की शाम […]
एसडीओ के साथ मुख्य पार्षद, पार्षदों व ईओ की बैठक में सफाई कर्मियों से वार्ता का हुआ निर्णय
नगर पर्षद बोर्ड की बैठक के आसार नहीं, सशक्त स्थायी समिति की बैठक की उम्मीद
सासाराम कार्यालय : दुर्गा पूजा व मुहर्रम त्योहार में हड़ताल की सूचना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बुधवार की शाम आनन-फानन एसडीओ ने नप पदाधिकारियों, नगर पूजा समिति, मरकजी मुहर्रम कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में गुरुवार की दोपहर सशक्त स्थायी समिति और सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर हड़ताल को टालने का निर्णय लिया गया. हालात यह है कि गुरुवार की बैठक पर हड़ताल की अवधी निर्भर करेगी.
अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 15 सितंबर से शहर में विधिवत सफाई कार्य शुरू हो जायेगा और अगर मामला फंसा तो त्योहार के समय में शहर की स्थिति नारकीय हो जायेगी. बैठक के संबंध में मुख्य पार्षद कंचन देवी ने बताया कि हड़ताल के सारी जिम्मेदारी इओ की जाती है. बिना बोर्ड के अनुमोदन के छठे वेतनमान का दो माह का वेतन निर्गत कर दिया. तीसरे माह के वेतन निर्गत करने में बोर्ड का अनुमोदन खोजने लगे हैं. यहां राजनीति हो रही है.
खैर, कल सफाई कर्मियों के साथ बैठक होगी. उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करा हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की जायेगी. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि गुरुवार को सफाई कर्मियों के साथ बैठक होगी. सरकार के निर्देश पर कर्मचारियों को छठा वेतनमान दिया गया है. आगे के वेतन के लिए बोर्ड का अनुमोदन जरूरी है.
नप में हो रहा पत्राचार का जबरदस्त इस्तेमाल
इधर, नगर पर्षद में पत्राचार का जबरदस्त प्रयोग दोनों ओर से हो रहा है. मुख्य पार्षद की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी को दशहरा व मुहर्रम के दौरान व्यवस्था देने के लिए कार्य योजना का प्राक्कलन बना सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन के प्रत्याशा में स्वीकृति देने का पत्र दिया गया.
तो इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने दशहरा व मुहर्रम के मद्देनजर शहर में विभिन्न तरह के कार्य कराने के लिए बोर्ड या सशक्त स्थायी समिति की बैठक यथाशीघ्र कराने का प्रस्ताव भेजा है. अब देखना है कि किस तरह नगर पर्षद दशहरा व मुहर्रम के दौरान शहर में व्यवस्था दे पाती है.