युवक का शव पहुंचते ही गांव में पसरा सन्नाटा

गम्हरिया के युवक की सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत इसी वर्ष सात जून को हुई थी शादी अकोढ़ीगोला : गम्हरिया गांव में रविवार को युवक का शव पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया. 25 वर्षीय युवक अरविंद कुमार मेहता जगदीश मेहता का बेटा बताया जाता है. वह एसआर स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 9:15 AM
गम्हरिया के युवक की सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
इसी वर्ष सात जून को हुई थी शादी
अकोढ़ीगोला : गम्हरिया गांव में रविवार को युवक का शव पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया. 25 वर्षीय युवक अरविंद कुमार मेहता जगदीश मेहता का बेटा बताया जाता है. वह एसआर स्टील के केतन इंजीनियरिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, फजीरा, सूरत में फिटर का काम करता था.
ड्यूटी के दौरान इलेक्ट्रिक क्रेन से समान गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिछले माह वह मां के निधन के बाद श्राद्ध कर्म करके काम करने गया था. वहीं, नयी नवेली दुल्हन से जल्द लौटने का वादा किया था. लेकिन वह नहीं लौटा, उसका शव कंपनी के कर्मचारी लेकर घर लौटे. शव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. मरने की खबर सुनकर उसकी नयी नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी शादी इसी वर्ष सात जून को अकोढ़ी के आनंदी मेहता की लड़की नीतू के संग हुई थी. शादी के तीन माह बाद ही विधवा बनी पत्नी की धाड़ मारकर रो रही थी. उसकी चित चीत्कार से हर कोई की आखे नम हो गयी. आस-पड़ोस व रिस्तेदार उसे संभालने की प्रयास कर रहे थे.
लेकिन, उसके ऊपर टूटे दुखों के पहाड़ से लोग गमगीन थे. हर कोई उसे दिलासा दिला रहा था. पूर्व मुखिया शिवजी साह ने कहा कि अरविंद बड़ा ही नेक व मिलनसार लड़का था. उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. जून में शादी हुई. अगस्त में मां का निधन हो गया और अब खुद भगवान को प्यारा हो गया.

Next Article

Exit mobile version