चार लाख रुपये का है बजट
नूरनगंज में लगभग 45 वर्ष से हो रही मां दुर्गा की पूजा
सासाराम शहर : शहर में लगभग सभी पूजा समिति व कमेटी ने इंटरनेट का सहारा लेकर एक से एक खूबसूरत पंडाल को सर्च कर पंडाल का रूप देने में लगे है. ऐसे में नूरनगंज पूजा समिति के सदस्यों ने वाराणसी में पिछले वर्ष बने पंडाल को बनाने की चुनौती मूकेश व प्रेम को दे डाली.
बजट का अनुमान लगभग दो लाख रुपये आंकी गयी है. नूरनगंज में लगभग 45 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा भव्य तरीके से होते आ रही है. अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि नूरनगंज में पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा सहित झांकी व लाग की भव्यता सभी को आकर्षित करती है. 20 हजार रुपये की लागत से मां दुर्गा की प्रतिमा को बनाने में जानी बाजार निवासी कलाकार छोटू कांस्कार कर रहे है. वहीं, 1993 से यहां पंडाल का निर्माण हो रहा है.
सचिव अटल सिंह, खलीफा प्रसाद गौड़, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, महामंत्री टिंकु कुमार, सचिव कुमार, अभिषेक कुमार, चितरंजन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार व राजू आदि लोग लगभग डेढ़ महीने से पूजा की भव्यता व आकर्षक बनाने में हर पहलू व बिन्दु पर बारीकी से काम कर रहे हैं.
कहते हैं शहर के अन्य पंडालों व मां की प्रतिमा से आगे निकलने की होड़ सभी सदस्यों को चिंता में डाल रही है. इसलिए झांकी से लेकर लाग तक को खूबसूरती देने में सभी सदस्य दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहें हैं. यहां सप्तमी से ही मां का पट खुलने के साथ ही प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया जाता है.