RJD विधायक की दबंगई, हेडमास्टर से पहले बदसलूकी फिर की पिटाई
राेहतास : बिहार मेंरोहतासजिले के काराकाट विधानसभा सीट से राजद विधायक संजय यादव की दबंगई का एक मामला प्रकाश में आया है. राजद विधायक ने रैली के लिये स्कूल से बस नहीं दिये जाने को लेकर हेडमास्टर से पहले बदसलूकी की फिर उनकेसाथ मारपीट भीकी. इस मामले में पीड़ित शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल के सभीस्टाफ […]
राेहतास : बिहार मेंरोहतासजिले के काराकाट विधानसभा सीट से राजद विधायक संजय यादव की दबंगई का एक मामला प्रकाश में आया है. राजद विधायक ने रैली के लिये स्कूल से बस नहीं दिये जाने को लेकर हेडमास्टर से पहले बदसलूकी की फिर उनकेसाथ मारपीट भीकी. इस मामले में पीड़ित शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल के सभीस्टाफ नेराजद विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 अगस्त काे पटना में आयोजित राजद की महारैली के लिए विधायक संजय यादव को दो बसेंउपलब्ध नहींकरायीगयी जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. एक सहायक शिक्षक का आरोप लगाया है कि राजद विधायक अपनेपचास से अधिक समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंचे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की.
वहीं विधायक संजय यादव ने खुदके ऊपर लगाये जा रहे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि कई छात्रों ने अधिक शुल्क उगाही की शिकायत की थी. शिकायत के बाद वे विद्यालय के अध्यक्ष के नाते जांच करने गये थे, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उन्हीं पर आरोप मढ़ दिया. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.