चेनारी में 12 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पूजा व मुहर्रम में हथियार व डीजे पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी चेनारी : मंगलवार को शांति समिति की बैठक में एसडीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम व दुर्गा पूजा कमेटी ने पूजा के दौरान हथियार, बम पटाखे, डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करने का लिखित निर्णय थाना अध्यक्ष को दिया है. थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:25 AM
पूजा व मुहर्रम में हथियार व डीजे पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी
चेनारी : मंगलवार को शांति समिति की बैठक में एसडीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम व दुर्गा पूजा कमेटी ने पूजा के दौरान हथियार, बम पटाखे, डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करने का लिखित निर्णय थाना अध्यक्ष को दिया है. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि जो कमेटी प्रशासनिक आदेश का पालन नहीं करेंगे वह कानूनी कार्रवाई के हकदार होंगे और इसके लिए कमेटी जिम्मेदार होगी संप्रदायिक सद्भावना की इस चेनारी में मुहर्रम और दशहरा पर्व पूर्व की भांति शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में जुलुस मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में एसडीपीओ आलोक रंजन ने कहा कि कोई भी किसी समुदाय का लोग हो अगर वह जुलुस के दौरान गलत पाये गये तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. बैठक का संचालन पुलिस इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने किया.
बिक्रमगंज नगर पंचायत के सभागार में शांति समिति की एक बैठक हुई. इसमें रामनवमी की घटना को लेकर प्रशासन सचेत रहते हुए सभी स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने पर विचार-विर्मश किया. बैठक को संबोधित करते हुये डीएम अनिमेष कुमार परासर कहा कि राजनीतिक दल हो, समाजिक लोग हो, या युवा हो सभी समाज में सौहार्द बनाने को ले अपनी अपनी जबाबदेही निभाये. इस अवसर पर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम चाहे किसी भी पद पर हो हम सभी लोगों की जवाबदेही बनती है कि हम समाज के माहौल को सुंदर रूप दे. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, जिला पार्षद, दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version