महिलाओं ने जम कर खेली सिंदूर की होली

डेहरी : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना शनिवार को संपन्न हो गयी. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी अनुमंडल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा डेहरी व डालमियानगर में रखी गयी मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन विजयादशमी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 10:40 AM
डेहरी : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना शनिवार को संपन्न हो गयी. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी अनुमंडल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा डेहरी व डालमियानगर में रखी गयी मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन विजयादशमी की शाम सोन नदी में कर दिया गया.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं ने जमकर सिंदूर की होली खेली. ढोल-नगाड़ों के बीच मां के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु सोन नदी के तट पर गये, जहां मां की आरती व आराधना के बाद प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया. नवरात्रि पूजा के दौरान पंडालों में अटूट भंडारे का आयोजन भी किया गया. काली कला मंदिर में राजद के जिला महासचिव धनंजय सिंह व अजय सिंह ने नवमी व दशमी को भंडारे का आयोजन किया. रामकृष्ण आश्रम, पाली रोड में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया.आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप दास उर्फ गोरा दादा ने बताया कि यहां हर वर्ष अटूट भंडारे का आयोजन किया जाता है.
विजयादशमी की संध्या वेला में शहर के पड़ाव मैदान में रेड लायंस क्लब द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में आयोजित रावण के पुतला दहन कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. आयोजन समिति के सदस्य बंटी कुमार, विक्की कुमार, लालबाबू, सूरज, बिट्टू यादव व अशोक यादव आदि ने बताया कि करीब 25 वर्षों से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.
रावण दहन कार्यक्रम के मौके पर राम की भूमिका में मनीष कुमार, लक्ष्मण के रूप में गोलू कुमार व पवनसुत हनुमान के रोल में गौरव गोपाल थे.
डालमियानगर झंडा चौक के मैदान में रोहतास क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा उर्फ बिना बाबा के नेतृत्व में आयोजित रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में भी हजारों की संख्या में शहर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आये कलाकारों ने आतिशबाजी का बहुत सुंदर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मद्देनजर यहां प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गयी. स्वयं एसपी मैदान में उपस्थित रहकर व्यवस्था पर नजर रखे हुए दिखे.
डालमियानगर में ही चावल बाजार के सामने रोहतास उद्योग समूह के खाली पड़े मैदान में चंद्र कला केंद्र डालमियानगर के कार्यकर्ताओं के सौजन्य से रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चंद्र कला केंद्र के अध्यक्ष अमर वर्मा ने बताया की करीब 60 वर्षों से यहां पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां पिछले 5 वर्षों से धीरेंद्र ठाकुर नामक व्यक्ति द्वारा रावण के पुतले को आग लगाया जाता है. पुतला दहन कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गयी.
दिखायी कौमी एकता
नोखा. या हुसैन के नारों के साथ खलीफा के नेतृत्व में ताजिया का जुलूस निकला. नगर पंचायत के सुअरा, बाजार सदर, सदर चौक, पश्चिम पट्टी, अलीजान चौक, श्रीखिंडा, छतौना व मेयारी बाजार आदि जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकला. नगर पंचायत में दोनों समुदायों में एकता का नजारा भी दिखा. केशरवानी मुहल्ले में मां दुर्गा पंडाल के सामने से शनिवार की रात ताजिया गुजरा. दोनों कमेटी के सदस्य, थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के साथ खड़े होकर ताजिया को रास्ता दिया.
मौके पर खलीफा अतहर हुसैन उर्फ भालू , इसराइल अंसारी, इम्तेयाज अली, अफसर इमाम, नगर पूजा समिति के मनोज चंदेल, अशोक चौधरी, पिन्टू केशरी, बोलबंम केशरी, जगदीश केशरी, संजय केसरी, सरोज कुमार, विनोद कुमार व राजेंद्र सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version