पुराना ओवरब्रिज दहला रहा दिल

डेहरी स्टेशन पर पूर्वी क्षेत्र में बने पुराने पुल की चौड़ाई काफी कम हर समय यात्रियों की रहती है अधिक भीड़ डेहरी कार्यालय : डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ब्रिटिश काल का बने फुट ओवरब्रिज के पुराने व संकीर्ण होने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. ब्रिज की चौड़ाई कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 11:24 AM
डेहरी स्टेशन पर पूर्वी क्षेत्र में बने पुराने पुल की चौड़ाई काफी कम
हर समय यात्रियों की रहती है अधिक भीड़
डेहरी कार्यालय : डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ब्रिटिश काल का बने फुट ओवरब्रिज के पुराने व संकीर्ण होने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.
ब्रिज की चौड़ाई कम होने के कारण कभी-कभी यात्रियों की संख्या अधिक होने या किसी कार्यक्रम के दौरान भीड़ बढ़ने पर ब्रिज को पार करने में धक्का-मुक्की का आलम लोगों का दिल दहला देता है. गौरतलब है कि मुंबई में पिछले दिनों फुट ओवरब्रिज पर अधिक भीड़ के कारण हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी इसको लेकर डर पैदा हो गया है. उक्त घटना में हुई लोगों की मौत के पीछे फुट ओवरब्रिज की चौड़ाई का कम होना भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है.
गौरतलब है कि वर्ष 1930 के आसपास बने उक्त ब्रिज की दशा भी कुछ ठीक नहीं दिखाई पड़ती. ब्रिज की गुणवत्ता को लेकर रेलवे द्वारा वर्षों पहले नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया व एक अन्य फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया गया.
लेकिन नया ब्रिज पश्चिमी हिस्से में होने व यात्रियों का दबाव पूर्वी हिस्से में अधिक होने के कारण नये ब्रिज का अधिक इस्तेमाल नहीं होता है. आज भी पुराने ब्रिज से ही अधिक यात्री आते-जाते हैं. हालांकि, ब्रिज का उत्तरी छोर आज भी उतरने के लायक नहीं है फिर भी लोग इसका ही इस्तेमाल करते हैं.

Next Article

Exit mobile version