आलमगंज दुर्गा मंदिर से दान पेटी के पैसे व आभूषण चोरी
मां का मुकुट, नथिया गायब, दोनों दान पात्र पैसे से थे भरे सासाराम नगर : शहर में आलमगंज स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई है. सुबह मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ देख महिलाओं ने इसकी जानकारी पूजा कमेटी को दी. जब कमेटी के लोग पहुंचे, तो पता चला […]
मां का मुकुट, नथिया गायब, दोनों दान पात्र पैसे से थे भरे
सासाराम नगर : शहर में आलमगंज स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई है. सुबह मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ देख महिलाओं ने इसकी जानकारी पूजा कमेटी को दी.
जब कमेटी के लोग पहुंचे, तो पता चला कि मां का चांदी का मुकुट, नथिया व दोनों दान पेटी से पैसा गायब है. खलिफा शिवपूजन गोंड ने बताया कि करीब 10 हजार रुपये का मुकुट, तीन हजार का नथिया गायब है. दोनों आभूषण श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिया गया था. दोनों दान पेटी पैसे से भरा हुआ था. नवरात्र के कारण दान पेटी में श्रद्धालुओं ने काफी पैसा दान दिया था.
एक अनुमान के अनुसार, पहले जब कभी भरे दान पेटी के पैसों की गिनती हुई तो एक दान पेटी में करीब 12 से 14 हजार रुपये के सिक्का व नोट होते थे. इस बार इससे ज्यादा होने का अनुमान है. खलिफा ने बताया कि इस मंदिर में चोरी होने की यह चौथी घटना है. अभी तक किसी मामले में पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है.
अन्य मंदिरों में भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
इस घटना से पहले शहर के मंदिरों में चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है. गुदड़ी मुहल्ला स्थित काली मंदिर से मां की सोने की आंख, बौलिया रोड में मंदिर से आभूषण की चोरी हुई थी. दोनों घटनाएं वर्ष 2013 की है.
शहर के कोटा स्थित शिव पार्वती मंदिर से वर्ष 2016 में आभूषण व दान पेटी की चोरी हुई थी. इसी तरह फजलगंज स्थित शिव मंदिर से घंटा व पंखा पर चोर हाथ साफ कर चुके है. इसी तरह कादिरगंज स्थित काली मंदिर से मां की सोने की आंख व दान पेटी वर्ष 2015 में चोरी हुई थी. किसी भी मामले का अब तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है.
खलिफा ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के बाद शहर में सन्नाटा हो जाता है. पर्व दौरान लोग थक जाते है और अराम करना पसंद करते है. इसी का चोर फायदा उठाये है. रात में ताजिये के जुलूस को लेकर बिजली आपूर्ति बंद थी. चोर इतमिनान से चोरी की घटना को अंजाम दिये है. मंदिर के बाहरी गेट में दो मजबूत ताला लगा था, इसके बाद दोनों दान पेटी में भी ताला लगा था.
सभी ताले मजबूत थे. इतनी अासानी से नहीं तोड़ा जा सकता था. तोड़ने में समय लगा होगा. इस घटना को कोई बाहरी चोर अंजाम नहीं दिया है. कोई स्थानीय चोर ही मंदिर में चोरी किया है. इस मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी है और पूजा कमेटी भी अपने स्तर से पता करने की कोशिश कर रही है.