यूनिसेफ के सहयोग से जिला प्रशासन ने बनायी योजना
Advertisement
शहर में बनेंगे तीन ओडीएफ प्रदर्शनी पार्क, स्थल चयनित
यूनिसेफ के सहयोग से जिला प्रशासन ने बनायी योजना प्रदर्शनी पार्क में ओडीएफ के लिए हुए सत्याग्रह व जागरूकता अभियान आदि का होगा सचित्र प्रदर्शन सासाराम सदर : रोहतास जिला ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त क्षेत्र) घोषित होने की ओर अग्रसर है. जल्द ही बिहार में ओडीएफ घोषित होने वाला यह पहला जिला बनने वाला […]
प्रदर्शनी पार्क में ओडीएफ के लिए हुए सत्याग्रह व जागरूकता अभियान आदि का होगा सचित्र प्रदर्शन
सासाराम सदर : रोहतास जिला ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त क्षेत्र) घोषित होने की ओर अग्रसर है. जल्द ही बिहार में ओडीएफ घोषित होने वाला यह पहला जिला बनने वाला है. इसकी संभावित तिथि 10 नवंबर रखी गयी है. उसी दिन जिले का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर को व ओडीएफ के कार्य में लगे लोगों को डीएम ने सौगात के रूप में ओडीएफ प्रदर्शनी पार्क बनाने की योजना बनायी है. प्रदर्शनी पार्क का निर्माण यूनिसेफ के सहयोग से होगा. इसकी योजना डीएम ने बनायी है. कलेक्ट्रेट परिसर में तीन पार्क बनेंगे. इसके लिए यूनिसेफ के अधिकारियों से प्रोजेक्ट पर वार्ता शुरू हो गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होने की संभावना है.
कलेक्ट्रेट परिसर का हुआ चुनाव
ओडीएफ के लिए जिले के लोगों ने बहुत संघर्ष किया है. संघर्ष की गाथा को जीवंत करने के लिए यूनिसेफ कलेक्ट्रेट परिसर में तीन प्रदर्शनी पार्क बनायेगा. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि ओडीएफ के लिए जनप्रतिनिधि, आमजन, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं सभी ने कड़ा संघर्ष किया है. लोगों को जागरूक करने से लेकर सत्याग्रह तक हुआ है. इन संघर्षों को ओडीएफ पार्क में दर्शाया जायेगा, ताकि अगली पीढ़ी ओडीएफ पार्क को देख कर समझे की हमें स्वस्थ रखने व वातावरण की स्वच्छता के लिए हमारे लोगों ने कितना संघर्ष किया था. उन्होंने बताया कि यूनिसेफ के अधिकारियों से बात हो चुकी है. वह पार्क बनाने की सहमती दे चुके हैं. जल्द ही योजना बनाकर कार्य शुरू कराया जायेगा. संभवत: 10 नवंबर को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पार्क की नींव रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement