profilePicture

विद्युत उपकेंद्र की झाड़ियों की साफ- सफाई हुई शुरू

बीएमपी उपकेंद्र में सफाई नहीं होने से कई उपकरणों पर चढ़ गयी थीं लताएं डेहरी : बिहार मिलिट्री पुलिस, दो (बीएमपी टू) स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में उगी झाड़ियों की सफाई होने लगी है. शनिवार को प्रभात खबर में ‘शॉर्ट-सर्किट के कारण ठप हो सकती है आपूर्ति ’ खबर छपने के बाद रविवार को झाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:58 AM
बीएमपी उपकेंद्र में सफाई नहीं होने से कई उपकरणों पर चढ़ गयी थीं लताएं
डेहरी : बिहार मिलिट्री पुलिस, दो (बीएमपी टू) स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में उगी झाड़ियों की सफाई होने लगी है. शनिवार को प्रभात खबर में ‘शॉर्ट-सर्किट के कारण ठप हो सकती है आपूर्ति ’ खबर छपने के बाद रविवार को झाड़ियों की सफाई का कार्य शुरू हो गया.
गौरतलब है कि विद्युत उपकेंद्र में काफी दिनों से झाड़ियों की सफाई नहीं होने से कर्मचारियों को करेंट के साथ विषैले जंतुओं का भय सता रहा था. इसके बावजूद छोटे कर्मचारी अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या नहीं रख पा रहे थे. जबकि झाड़ियों की सफाई के लिए रुपयों की कोई कमी नहीं है. ऐसा कर्मचारियों का कहना है. एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि अंदर ही अंदर झाड़ियों की सफाई के नाम पर रुपये निकाल लिये गये हो. एक कर्मचारी ने कहा कि अधिकारियों को हमारी परेशानी नजर नहीं आती.
कहने पर झिड़क देते हैं. हम अपनी किस्मत से चलते हैं. व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. आज जब अखबार में खबर छपी है, तो सफाई कार्य शुरू हो गया है. यह बात उन्हें पहले नहीं सूझ रही थी.
क्या कहते हैं अधिकारी: कार्यपालक विद्युत अभियंता संजय कुमार वर्मा ने कहा कि उपकेंद्र को प्रत्येक माह सफाई व मेंटेनेंस के लिए रुपये दिये जाते हैं. आज वहां सफाई कार्य हो रहा है. ऐसी सूचना मिली है. वैसे सफाई काफी दिनों से क्यों नहीं हुई, इसकी जानकारी लेकर जवाबदेह अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी

Next Article

Exit mobile version