शॅपिंग फेस्टिवल में आउटलेट्स पर पहुंच रहे ग्राहक
सासाराम शहर. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हमारे सभी आउटले्टस पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यह शॉपिंग फेस्टिवल 21 सितंबर से 19 अक्तूबर तक चलेगा. इसमें ग्राहकों को दो सौ रुपये की खरीद पर प्रभात खबर उन ग्राहकों को उपहार भी देगा. दुर्गा पूजा के बाद भी प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल […]
सासाराम शहर. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हमारे सभी आउटले्टस पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यह शॉपिंग फेस्टिवल 21 सितंबर से 19 अक्तूबर तक चलेगा. इसमें ग्राहकों को दो सौ रुपये की खरीद पर प्रभात खबर उन ग्राहकों को उपहार भी देगा. दुर्गा पूजा के बाद भी प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हमारे सभी आउटलेट्स पर लोग जाकर खरीदारी कर रहे है.
गृहलक्ष्मी साड़ी पर शहर सहित दूर दराज के ग्राहकों की इस दुकान पर विश्वसनीयता बढ़ी है. गृहलक्ष्मी साड़ी अच्छी क्वालिटी के साथ उम्मीद से कम दाम में उम्मीद से अच्छी साडी, सूट, लहंगा, दुल्हन दुपट्टा आदि की काफी बड़ा भंडार है. लोग यहां से सस्ते दामों में अच्छी चीजें लेकर खुशी के साथ घर जाते है.
नीतू कुमारी, सुशीला देवी आदि महिलाओं ने बताया कि कई वर्षों से इस साड़ी व सूट के विशाल रूम से हमलोग साड़ी सूट आदि खरीदते आ रहे हैं. यहां बाजार से सस्ते दामों में अच्छी व फैशनेबल चीचें मिलती है. प्रोपराइटर राजेश कुमार कहते हैं कि गृहलक्ष्मी में महिलाओं व लड़कियों की मनपसंद की साडी-सूट, लहंगा आदि हमेशा उपलब्ध रहता है.