युवाओं के सहयोग से दहेजमुक्त बनेगा बिहार
युवा जदयू के जिला सम्मेलन को राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने किया संबोधित सासाराम सदर : ख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल-विवाह व दहेज प्रथा को खत्म करने के महाअभियान को सफल करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी. युवाओं के सहयोग से ही इस कुप्रथा को दूर किया जा सकता है. उक्त बातें शहर […]
युवा जदयू के जिला सम्मेलन को राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने किया संबोधित
सासाराम सदर : ख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल-विवाह व दहेज प्रथा को खत्म करने के महाअभियान को सफल करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी. युवाओं के सहयोग से ही इस कुप्रथा को दूर किया जा सकता है.
उक्त बातें शहर के एक वैक्वेंट हॉल में मंगलवार को आयोजित युवा जदयू के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद अब इस अभियान को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए पार्टी के हरेक कार्यकर्ताओं को इस अभियान के प्रति सक्रिय रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा न दहेज लें और न ही किसी को लेने दें. जिस शादी समारोह में दहेज का दुर्गंध आये उस शादी समारोह के हिस्सा न बने. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह महाअभियान गरीब परिवारों हित के लिए है. इससे पहले राष्ट्रीय महासचिव का जिला जदयू कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया.
सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव के साथ उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला, करगहर के विधायक वशिष्ठ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी आदि संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक पटेल उर्फ पप्पू चौधरी ने किया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, अनिल यादव, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे.