कटी बिजली, तो होने लगी सड़कों की सफाई

ग्रामीणों ने गांवों को पूर्ण स्वच्छ बनाने का िलया संकल्प अकोढ़ीगोला : बिजली कटने के बाद ग्रामीण सड़क किनारे खुले में पड़े शौच की सफाई में जुट गये. डेहरी प्रखंड के गांवों में खुले में शौच करने से भड़के एसडीएम ने तीन गांवों की बिजली आपूर्ति बंद करा दी. सोमवार से ही बिजली आपूर्ति बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:55 AM

ग्रामीणों ने गांवों को पूर्ण स्वच्छ बनाने का िलया संकल्प

अकोढ़ीगोला : बिजली कटने के बाद ग्रामीण सड़क किनारे खुले में पड़े शौच की सफाई में जुट गये. डेहरी प्रखंड के गांवों में खुले में शौच करने से भड़के एसडीएम ने तीन गांवों की बिजली आपूर्ति बंद करा दी.

सोमवार से ही बिजली आपूर्ति बंद है. बिजली की आपूर्ति बंद होने के बाद ग्रामीणों ने एक बैठक कर गांव को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया और गांवों की गलियों व सड़कों पर सफाई अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को अहले सुबह एसडीएम पंकज पटेल के नेतृत्व में मॉर्निंग फाॅलोअप के तहत चिलबिला-अहराव पथ पर निरीक्षण पर निकले थे. सड़क के किनारे दर्जनों लोगों को खुले में शौच करते हुए पकड़ा. जिसे डाट डपट व उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया. इस के बाद एसडीएम ने चिलबिला, अहराव व शिवपुर गांव को सामूहिक दंड के तहत बिजली आपूर्ति बंद करा दिया.

इसके ग्रामीणों ने एक बैठक कर गांवों को स्वस्छ रखने व खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लेते हुए गांवों में सफाई अभियान चलाया है. इसकी सूचना एसडीएम को दी. एसडीएम ने बताया कि पूरे प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. घरों में शौचालय होने के बाद भी लोगों की आदत नहीं बदल रही है. जिनके घरों में शौचालय नहीं है उनके लिए सरकारी विद्यालय का शौचालय खोला गया है.

लोग उसका इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद भी लोग खुले में शौच करने की आदत से बाज नहीं आयेंगे तो गांव को सामूहिक दंड दिया जायेगा. बिजली कटेगी व उन्हें सरकारी सहायता से वंचित कर दिया जायेगा. खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बंद थी. सफाई अभियान में मुखिया ददन पासवान, लोजपा नेता रणविजय सिंह, सुभाष राम, छोटेलाल, विश्वनाथ, पपु पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version