अहंकारी नहीं, परोपकारी हो इंसान : ददन पहलवान

खोडेया में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करगहर : इंसान को अहंकारी नहीं, परोपकारी होना चाहिए. किसी का अहंकार का दंभ आज तक नहीं रह पाया है और न ही रह पायेगा. इसका सबसे अच्छा उदाहरण गोवर्धन पूजा है. उक्त बातें सोमवार की देर शाम प्रखंड के खोडेया गांव में गोवर्धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:57 AM
खोडेया में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
करगहर : इंसान को अहंकारी नहीं, परोपकारी होना चाहिए. किसी का अहंकार का दंभ आज तक नहीं रह पाया है और न ही रह पायेगा. इसका सबसे अच्छा उदाहरण गोवर्धन पूजा है.
उक्त बातें सोमवार की देर शाम प्रखंड के खोडेया गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर वीर लोरिक गोवर्धन पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री व डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने कही. उन्होंने कहा कि इंद्र के घमंड को चूर करने में जब भगवान को गोवर्धन पर्वत उठाना पड़ा तो मानव का क्या बिसात है.
इसलिए कभी भी अपने अंदर अहंकार को नहीं पनपने देना चाहिए. बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की तरह परोपकारी होना चाहिए. इस दौरान विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में सभी पूजा का सार एक ही है. प्रेम व लोगों के बीच आपसी सद्भावना को कायम रखना है. जिसे आज भी हम पर्वों के अवसर पर गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जीवंत रखने का कार्य करते आ रहे हैं. इसे हमारी आनेवाली पीढ़ियों को भी कायम रखना चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार सिंह ने की. जबकि, मंच संचालन बच्चा सिंह यादव ने किया. इस मौके पर सिढ़ी ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार, जिला पर्षद सदस्य शकील अहमद, शिक्षक कामेश्वर सिंह, धनंजय पांडेय, मुश्ताक अंसारी, संतोष सिंह, बुटाई सिंह, टप्पू सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version