डीएम के आदेश के बावजूद नहीं मिला बिजली कनेक्शन
डेहरी : रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में रह रहे लोगों द्वारा जिलाधिकारी को विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने के संबंध में दी गयी जानकारी के बाद डीएम ने अधिकारियों को इस संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन, निर्देश के बावजूद अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. दशहरा पूजा […]
डेहरी : रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में रह रहे लोगों द्वारा जिलाधिकारी को विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने के संबंध में दी गयी जानकारी के बाद डीएम ने अधिकारियों को इस संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन, निर्देश के बावजूद अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है.
दशहरा पूजा के पहले से डेहरी में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर की शांति समिति की बैठक में रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में रह रहे लोगों को बिजली विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन नहीं दिये जाने की बात बताई गयी थी. जिलाधिकारी ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए रोहतास उद्योग समूह के प्रशासक व बिजली विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि जो कुछ भी समस्या इस संबंध में हो उसे दूर करते हुए क्वार्टरों में रह रहे लोगों को बिजली का कनेक्शन तत्काल उपलब्ध कराया जाये.
इस संबंध में डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को भी यह निर्देश दिया था कि एक कमेटी बनाकर उक्त मामले में आने वाले अड़चनों को दूर कराया जाये.एसडीएम द्वारा कमेटी के गठन किये जाने के उपरांत अब तक केवल सर्वे का काम पूरा किये जाने की बात बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बतायी जाती है. गौरतलब है कि 1996 से डालमियानगर कॉलोनी परिसर का विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है. तब से लेकर अब तक कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन कनेक्शन प्राप्त करने के इच्छुक लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है.
आखिर कब मिलेगा कनेक्शन. कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन के लिए वर्षों से प्रयासरत जय भारती सेवा संस्थान के सचिव विनय कुमार मिश्रा उर्फ विनय बाबा कहते हैं कि 12 जनवरी 1996 को कॉलोनी परिसर में बिजली कनेक्शन देने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया.
उसके आलोक में उद्योग समूह के समापक पदाधिकारी ने 14 मार्च 1996 को रोहतास उद्योग समूह के परिसर में रहनेवाले लोगों को उच्चतम न्यायालय व पटना उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित जानकारी दी कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर विपत्र का भुगतान स्वयं करें. उन्होंने कहा कि वरीय प्रबंधकों के द्वारा अनापत्ति पत्र देने के पश्चात भी यहां के स्थानीय लोग विभाग के सीएमडी,डीएम,एसडीएम,विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी की परिक्रमा वर्षों से करते रहे, लेकिन अब तक केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
उन्होंने यह भी कहा कि 21 जुलाई 2016 को एमडी के आश्वासन इसके पूर्व चेयरमैन फलका साहनी का आश्वासन हद तो तब हो गई जब दुर्गा पूजा के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित लोगों के सामने यह निर्देश दिया गया कि क्वार्टरों में रह रहे लोगों को यथाशीघ्र बिजली का कनेक्शन दिया जाये, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधा मिल सके साथ ही इससे विभाग के राजस्व की प्राप्ति हो अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाना बिजली विभाग के अधिकारियों के कर्तव्य के प्रति लगाव को दर्शाता है.