छह शराबी पकड़ाये

अकोढ़ीगोला. स्थानीय व दरिहट पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत छह शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि अलगु बिगहा गांव से विमल चौधरी व मनोज चौधरी को शराब के नशे में पांच पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बराढ़ी पुल के पास विजय भुईया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 7:43 AM
अकोढ़ीगोला. स्थानीय व दरिहट पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत छह शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि अलगु बिगहा गांव से विमल चौधरी व मनोज चौधरी को शराब के नशे में पांच पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
वहीं बराढ़ी पुल के पास विजय भुईया व सुनील कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं दरिहट पुलिस ने भूषसुला गेट के पास मुसहर टोली से शराब पीते दरिहट निवासी सत्येंद्र उर्फ लगन चौधरी व हुरका से भुसहला निवासी रूपेश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी छह आरोपितों को कोर्ट के माध्यम से जेल पहुंचाया.
शराब बिक्री करने के आरोप में पूरा परिवार हिरासत में
कोचस. शराब धंधेबाजों के विरुद्ध सोमवार की देर शाम विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत नगर क्षेत्र के वार्ड न. 16 स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर 18 बोतल शराब के साथ, सास, ससुर व बहू सहित एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. दुकान चलानेवाली लीलावती देवी व उसके पति गुपुत साह और पतोहू नीलम देवी के साथ ही पड़ोसी वीरेंद्र पांडेय को हिरासत में लेकर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि लीलावती देवी सहित उसका पूरा कुनबा शराब बिक्री के धंधे में लिप्त था. इसकी शिकायत पड़ोसियों द्वारा लगातार की जा रही थी.
अलग-अलग जगहों से पांच गिरफ्तार
इन्द्रपुरी. पुलिस ने सोमवार को विशेष छापेमारी अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों से 160 पाउच देशी शराब व दो लीटर महुआ शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. साथ में चार मोबाइल व दो बाइक जब्त कीं.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि 160 पाउच देशी शराब के साथ डालमियानगर के रतु बिगहा निवासी दीपक यादव व औधौगिक क्षेत्र बक्सर निवासी सोनू यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं दतौली मोड़ से दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व दो लीटर महुआ शराब के साथ डालमियानगर प्रयाग बिगहा निवासी बिहारी सिंह को व शराब के नशे धुत सिंधौली निवासी बबन सिंह व लेवड़ा निवासी पीला सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के विशेष अभियान में पांच शराबी पकड़ाये
सासाराम नगर. पुलिस द्वारा चलाए जा रहें विशेष अभियान में सोमवार की देर रात बेदा टोला से पांच शराबियों को पकड़ा गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेदा मोड़ पर शराब के नशे में झूमते अयोध्या प्रसाद, प्रेमजीत, नागेंद्र नाथ नट, वकील बिंद व सुनील बिंद को पकड़ा गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पांचों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version