चंदन-प्रीति हत्याकांड में पांच गिरफ्तार

बोले प्रभारी एसपी, अभी आधा दर्जन आरोपितों की होनी है गिरफ्तारी सासाराम नगर : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महद्दीगंज के चंदन व प्रीति हत्याकांड में अभी तक पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. मॉडल थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 8:12 AM
बोले प्रभारी एसपी, अभी आधा दर्जन आरोपितों की होनी है गिरफ्तारी
सासाराम नगर : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महद्दीगंज के चंदन व प्रीति हत्याकांड में अभी तक पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. मॉडल थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का पुलिस उद्भेदन कर ली है. इसमें संलिप्त पांच अारोपित पकड़े गये हैं और अभी इसमें आधा दर्जन अारोपितों की गिरफ्तारी होनी है. इसके लिए पुलिस स्पेशल टीम लगी हुई है. बहुत जल्द सभी पकड़े जायेंगे.
दोहरे हत्याकांड के सूत्रधार हैं बाप-बेटे: प्रभारी एसपी ने कहा कि चंदन-प्रीति हत्याकांड के सूत्रधार प्रीति के पिता गया सिंह व दादा बहादुर सिंह है. जब दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी बाप-बेटे को हुई तो दोनों चंदन की हत्या का तानाबाना बुनने लगे. 15 अगस्त को ही प्रीति व चंदन को दादा बहादुर सिंह ने साथ में घूमते देखा था. घर आने पर प्रीति को बुरी तरह पीटा गया.
समझाने के बाद भी प्रीति नहीं मानी, तब चंदन की हत्या करने की योजना बनायी गयी. पहले पैसे का लालच देकर चंदन के चारों दोस्तों को तोड़ा गया. जब योजना तैयार हो गयी तो 16 सितंबर को बाप-बेटे पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपये निकाले और उसी पैसे से सबको मैनेज किया गया. योजना के अनुसार, 19 सितंबर को दोस्तों ने चंदन को बुलाया और उसी समय मांझर कुंड ले जाकर उसकी हत्या कर दिये.
शनिवार को मोबाइल डिटेल्स के अधार पर जब मिश्रीपुर गांव निवासी नंदन व दीपक से पुछताछ की गयी तो सच्चाई सामने आ गयी व उनकी निशानदेही पर चंदन के बिखरे कंकाल, कपड़ा, बेल्ट, घड़ी व मोबाइल को बरामद कर लिया गया. पूछताछ में इस हत्या से जुड़े सभी लोगों की पहचान हो गयी है. मंगलवार कि सुबह दो अन्य अारोपित सन्नी कुमार महद्दीगंज व शिवसागर थाना क्षेत्र के तोरना निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गया सिंह 10 अक्तूबर को ही पकड़ा गया था. गिरफ्तार सभी अारोपित अपना जुर्म स्वीकार कर लिए है. अभी इसमें प्रीति के दादा, मां, भाई व गया के तीन सहयोगियों की गिरफ्तारी होगी.
प्रीति के पहले प्रेमी की भी उसके पिता ने की थी हत्या
प्रीति के पहले प्रेमी की भी उसके पिता गया सिंह ने हत्या कर दी थी. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में राजपुर के एक युवक को गया सिंह बहुत बेरहमी से मार डाला था. शव को करवंदिया के समीप रेलवे चाट में फेंक दिया था. मामला रेल पुलिस व सिविल पुलिस में उलझ कर रह गया. युवक के परिजन गरीब है इस लिए जानते हुए भी चुप रहे. उसी समय से गया सिंह का मनोबल बढ़ा हुआ था. चंदन की हत्या भी फुलप्रूफ योजना बना कर की गयी थी. लेकिन, इस बार नसीब साथ नहीं दिया ओर पूरे मामले का खुलासा हो गया.
पिता को मिलेगा कई टुकड़ों में बंटे चंदन के कंकाल का कुछ अंश
चंदन के कंकाल का कुछ अंश दाह-संस्कार के लिए पिता को मिलेगा. सदर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि चंदन कि बरामदगी बिखरे कंकाल के रूप में हुई. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शव का दाहसंस्कार करना होता है. शव तो मिला नहीं जो कंकाल है उसमे से कुछ भाग उसके पिता को दिया जायेगा, ताकि वह अपने बेटे का दाह संस्कार कर सके. इसके लिए डॉक्टर से बात की जा रही है. चुकी, उसके कंकाल को जांच के लिए फोरेसिक लैब भेजा जाना है.
इस मामले में डॉक्टर ही तय करते है कि कौन सा पार्ट जांच के लिए भेजा जायेगा. इधर, बिलखते पिता ने कहा कि पहले 54 दिनों तक बेटे की सकुशल वापसी की उम्मीद में था. जब यह साफ हो गया कि बेटा इस दुनिया में रहा नहीं और ढंग से उसका शव भी नहीं मिला, तो जो मिला वहीं हमें मिल जाती तो उसका दाह संस्कार कर देता, ताकि मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिल जाती.

Next Article

Exit mobile version