सुकहराडिहरी की टीम फाइनल में, नासरीगंज को हराया

काराकाट (रोहतास) : उच्च विद्यालय बुढ़वल के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सुकहराडिहरी की टीम ने नासरीगंज को आठ-एक से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. नवजीवन क्लब बुढ़वल द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच सुकहराडिहरी बनाम नासरीगंज के बीच खेला गया. 90 मिनट के खेल में 15वें मिनट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 4:47 AM

काराकाट (रोहतास) : उच्च विद्यालय बुढ़वल के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सुकहराडिहरी की टीम ने नासरीगंज को आठ-एक से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. नवजीवन क्लब बुढ़वल द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच सुकहराडिहरी बनाम नासरीगंज के बीच खेला गया. 90 मिनट के खेल में 15वें मिनट पर सुकहराडिहरी की टीम की तरफ से खेल रहे मंटू शर्मा ने एक गोल मार कर विपक्षी टीम में खलबली मचा दी.

इसके तीन मिनट बाद उपेंद्र तिवारी ने दूसरा गोल मारकर विपक्षी टीम के हौसले को पस्त कर दिया. जैसे ही पांच मिनट गुजरे कि सुकहराडिहरी की तरफ से खेल रहे भोलू खां ने तीसरा गोल मार दिया. हाफ टाइम होने के 10 मिनट पहले उपेंद्र तिवारी ने चौथा गोल मारकर नासरीगंज की टीम के हौसले को पस्त कर दिया. हाफ टाइम से पहले चार गोल मारकर सुकहराडिहरी की टीम ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. हाफ टाइम के बाद नासरीगंज की टीम ने खिलाड़ियों में कुछ बदलाव किया.

हाफ टाइम के बाद खेल शुरू हुआ, तो सुकहराडिहरी की टीम की तरफ से खेल रहे छोटू ने नासरीगंज टीम में फिर एक गोल मार दिया. इस तरह से सुकहराडिहरी की टीम सात-शून्य से बढ़त बना ली. वहीं, कड़ी मशक्कत व मेहनत के बाद नासरीगंज की टीम ने एक गोल सुकहराडिहरी की टीम में मारकर अपना खाता खोला. इस तरह से मैच के अंत तक सुकहराडिहरी की टीम ने आठ-एक से नासरीगंज को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली. निर्णायक अविनाश कुमार उर्फ मिंटू सिंह थे. खेल की मॉनीटरिंग कर रहे नवजीवन क्लब के शत्रुघ्न सिंह, अशोक सिंह सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे. 16 नवंबर को रघुनाथपुर बनाम वरनाडिहरी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा. जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में सुकहराडिहरी के साथ खेलेगी.

Next Article

Exit mobile version