स्वच्छता अदालत में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि व कर्मी

डीडीसी ने मानी पंचायत का किया दौरा बिक्रमगंज/दावथ (रोहतास) : रोहतास की स्वच्छता पर सवाल उठने के बाद अधिकारी अब गांवों की दौड़ लगा रहे हैं. इसी कड़ी के तहत शनिवार को डीडीसी प्रतिमा सिंह ने बिक्रमगंज प्रखंड की मानी पंचायत का दौरा किया. इसमें प्रखंड प्रशासन ने आनन- फानन में स्वच्छता अदालत दिखाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 12:31 AM

डीडीसी ने मानी पंचायत का किया दौरा

बिक्रमगंज/दावथ (रोहतास) : रोहतास की स्वच्छता पर सवाल उठने के बाद अधिकारी अब गांवों की दौड़ लगा रहे हैं. इसी कड़ी के तहत शनिवार को डीडीसी प्रतिमा सिंह ने बिक्रमगंज प्रखंड की मानी पंचायत का दौरा किया. इसमें प्रखंड प्रशासन ने आनन- फानन में स्वच्छता अदालत दिखाने पर पूरा जोर दिया. लेकिन कर्मियों की अनुपस्थिति और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने मानी में स्वच्छता पर किये गये कार्यों की पोल खोल कर रख दी.
डीडीसी ने कहा कि शनिवार को स्वच्छता अदालत का दिन निर्धारित किया गया है. इसके बावजूद मानी की ग्राम कचहरी में सरपंच और मुखिया को छोड़ कोई कर्मी नजर नहीं आया. जबकि खुले में शौचमुक्त अभियान के खलल डालनेवालों की शिकायत पंच एवं वार्ड के प्रतिनिधियों द्वारा चिह्नित कर दंडित करना था. लेकिन इस मौके से सभी नदारद ही मिले. मानी ग्राम कचहरी के सरपंच अनिल कुमार चंचल ने बताया कि ग्राम कचहरी को सरकार के कर्मचारी लोग कोई महत्व ही नहीं देते हैं.
शायद ही कभी समय पर ग्राम कचहरी पहुंचते हैं. इस पर डीडीसी ने बीडीओ को तहकीकात कर जांच रिपोर्ट देने की बात कही. दावथ प्रतिनिधि पंचायतों में सत्याग्रह केंद्रों पर मुखिया सरपंच की संयुक्त अध्यक्षता में स्वच्छता अदालत का आयोजन किया गया. सेमरी सत्याग्रह केंद्र पर बीडीओ रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आधे दर्जन स्वच्छता से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें अधूरे शौचालय एवं सफाई के मामले शामिल थे. वहीं मलियाबाग बाजार पर बने शौचालय एवं पेशाबघर के उपयोग के प्रति बाजार में आनेवाले लोगों को प्रेरित करने के लिए सत्याग्रहियों को प्रयास करने पर बल दिया गया. नोडल अधिकारी कुंज नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद, मोहन प्रसाद, हरेंद्र साह सहित सभी सत्याग्रही व ओडीएफ कर्मी उपस्थित हुए. दूसरी तरफ बभनौल व गीधा में नोडल अधिकारी रूबी सिन्हा, अशोक कुमार, मुखिया धनजी राम, सरपंच गोरख राम सहित सभी ओडीएफ कर्मियों की उपस्थिति में स्वच्छता अदालत का आयोजन किया गया. नोखा प्रतिनिधि के अनुसार पंचायतों में स्वच्छता अदालत शनिवार को लगायी गयी. कदवा में सीओ राहुल, सोतवा में मुखिया अशोक, प्रेरक जितेंद्र शर्मा, मॉडिहा में अमित कुमार, सहित सभी पंचायतों में स्वच्छता अदालत में खुले में शौच करनेवालों की सुनवाई जनप्रतिनिधियों ने की.
हालांकि इसमें कोई भी मामला नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version