थाना परिसर में सड़ रहीं जब्त की गयी गाड़ियां

नीलामी में मिल सकता है अच्छा-खासा पैसा चेनारी : चेनारी थाना परिसर में पुलिस जांच के दौरान जब्त की गयी गाड़ियों का अंबार लगा है, हालात यह है कि जब्त की गयी बाइक और चार पहिया वाहन थाने में सड़ रहे हैं. उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 8:04 AM
नीलामी में मिल सकता है अच्छा-खासा पैसा
चेनारी : चेनारी थाना परिसर में पुलिस जांच के दौरान जब्त की गयी गाड़ियों का अंबार लगा है, हालात यह है कि जब्त की गयी बाइक और चार पहिया वाहन थाने में सड़ रहे हैं. उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर थाने में जब्त वाहनों को सरकारी प्रक्रिया के अनुसार नीलाम किया जाये, तो वाहनों की नीलामी से अच्छा खासा पैसा मिल जायेगा. वहीं, थाना परिसर भी साफ सुथरा हो जायेगा. बताया जाता है कि अधिकांश जब्त बाइकों के मालिकों का कोई अता पता नहीं है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना परिसर में जब्त वाहनों की सूची की जानकारी वरीय पदाधिकारी के पास है तथा कुछ ऐसी बाइक और चार पहिया गाड़ी हैं, जिनका मामला न्यायालय में चल रहा है. जैसे ही न्यायालय का निर्णय आयेगा, उन्हें छोड़ दिया जायेगा. कई बाइक ऐसी हैं जो लावारिस स्थिति में है. उसकी भी जानकारी वरीय पदाधिकारियों के पास है. वरीय अधिकारी जैसा मार्गदर्शन देंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version