दहेज के लिए महिला को जला कर मार डाला
माति गांव निवासी मृतका के भाई ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी पति पर बहन की बड़ी गोतनी के साथ अवैध संबंध का लगाया आरोप करगहर : माति गांव में दहेज के लिए एक महिला की जला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मंगलवार को मृतका के भाई ने […]
माति गांव निवासी मृतका के भाई ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
पति पर बहन की बड़ी गोतनी के साथ अवैध संबंध का लगाया आरोप
करगहर : माति गांव में दहेज के लिए एक महिला की जला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मंगलवार को मृतका के भाई ने थाने प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतका की पहचान फुलमती देवी के रूप में हुई है.
ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गांव मिर्जापुर डिलियां के वार्ड 43 के निवासी रामगहन राम की बेटी फुलमती देवी की शादी 2016 में माति गांव निवासी वंशनरायण चंद्रवंशी के बेटे आकाश कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले दहेज में मोटरसाइकल की मांग कर रहे थे. मृतका के भाई भाई सुरेंद्र राम ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया जाता था. उसके पति का उसकी बड़ी गोतनी के साथ अवैध संबंध भी है, जिसका वह विरोध करती थी.
16 दिसंबर को ससुरालवालों ने उसकी बहन पर मिट्टी का तेल छिडक कर आग लगा दी. इसके बाद इलाज के नाम पर उसको वराणसी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां 19 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी. लेकिन, उसकी मौत की सूचना उसे 21 दिसंबर को दी गयी. मृतका के भाई के बयान पर उसके पति आकाश कुमार, ससुर वंशनरायण चंद्रवंशी, भैंसुर आजाद चंद्रवंशी व गोतनी सुनैना देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.