बिजली विभाग ने वसूला जुर्माना

सासाराम ऑफिस : बिजली विभाग बकाया वसूली व बिजली चोरी को रोकने के लिए शहर में लगातार छापेमारी कर रहा है. बिजली विभाग की टीम ने पिछले कई दिनों में विभिन्न मोहल्लों से बिजली चोरी करते व बकया राशि होने के बावजूद बिजली जलाते उपभोक्ता को पकड़ा है. इसी क्रम में बिजली विभाग टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:31 AM

सासाराम ऑफिस : बिजली विभाग बकाया वसूली व बिजली चोरी को रोकने के लिए शहर में लगातार छापेमारी कर रहा है. बिजली विभाग की टीम ने पिछले कई दिनों में विभिन्न मोहल्लों से बिजली चोरी करते व बकया राशि होने के बावजूद बिजली जलाते उपभोक्ता को पकड़ा है. इसी क्रम में बिजली विभाग टीम ने शुक्रवार को मोहल्ला लखनुसराय के बिजली उपभोगता बिरिंदा देव को मीटर बाइपास कनेक्शन से बिजली जलाते पकड़ा. उनपर 8968 रुपये का जुर्माना लगाया.

वहीं, दूसरी ओर शाहजलालपीर में बिना कनेक्शन बिजली जलाते हैदर फारुकी को पकड़ा, जिन पर 4386 रुपये का आर्थिक दंड लगाया. इस संबंध में शहरी विद्युत कनीय अभियंता मदार दरवाजा विकास कुमार ने बतया कि राजस्व वसूली व बिजली चोरी को ले बिजली विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. बिजली चोरी करने व बकाया राशि होने के बावजूद बिजली जलाने वाले उपभोक्ता को पकड़ा जा रहा है. उनपर आर्थिक दंड के साथ थाने पर एफआईआर भी दर्ज करायी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि घर के बहार मीटर लगाने का कार्य शहर में तेजी से किया जा रहा है. मीटर को घर के बहार लगाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version