नाटक में बकरी से होगी गांधी की तुलना
सासाराम (नगर) : 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली ‘बकरी’ नाटक की तैयारी पूरी हो गयी. नाटक का उद्घाटन फिल्म निर्माता व हंस पत्रिका के संपादक संजय सहाय करेंगे. मौके पर दूरदर्शन केंद्र नयी दिल्ली के सलाहकार अजीत राय व दूरदर्शन केंद्र पटना के सलाहकार नरवेंदू समेत नाट्य विद्या से जुड़े कई अन्य […]
सासाराम (नगर) : 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली ‘बकरी’ नाटक की तैयारी पूरी हो गयी. नाटक का उद्घाटन फिल्म निर्माता व हंस पत्रिका के संपादक संजय सहाय करेंगे. मौके पर दूरदर्शन केंद्र नयी दिल्ली के सलाहकार अजीत राय व दूरदर्शन केंद्र पटना के सलाहकार नरवेंदू समेत नाट्य विद्या से जुड़े कई अन्य शामिल होंगे. नाटक में बकरी को गांधी की उपमा दी गयी है.
रंगकर्मियों ने बकरी की तुलना गांधी से करते हुए बकरीवाद व गांधीवाद की बात की है. नाटक में आज के राजनेताओं को गांधीवाद का मुखौटा लगा कर जनता के साथ धोखा करने की तरकीब को पेश किया जायेगा. अपराजेय निराला क्लब के तत्वावधान में मंचित नाटक को लेकर लोगों में उत्सुकता कायम है. गौरतलब है कि नाट्य के क्षेत्र में 1970 से कार्यरत निराला क्लब ने अब तक देश भर में 50 से अधिक नाटकों का मंचन किया है. इस क्लब ने करीब 300 से अधिक नाट्य प्रस्तुत अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में किया है.
संस्था के सचिव विजय शंकर मनन ने बताया कि सासाराम के अपराजेय निराला क्लब को नाट्य प्रस्तुति के लिए 50 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी मंदिर मसजिद का नाट्य रूपांतरित पुस्तक का चयन भी भारत सरकार द्वारा किया गया है.