महीनों बाद भी मिलते हैं सिलिंडर !

सासाराम (कार्यालय) : शहर में गैस की किल्लत से लोगों को लगातार जूझना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि कनेक्शन चाहे सीडीसीएम में हो या शिप्रा में या फिर एआरएन गैस एजेंसी में, समस्या कमोबेश तीनों जगह एक जैसी ही है. महीना दिन पहले नंबर लगाने के बाद भी लोगों के घरों तक सिलिंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:36 AM

सासाराम (कार्यालय) : शहर में गैस की किल्लत से लोगों को लगातार जूझना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि कनेक्शन चाहे सीडीसीएम में हो या शिप्रा में या फिर एआरएन गैस एजेंसी में, समस्या कमोबेश तीनों जगह एक जैसी ही है. महीना दिन पहले नंबर लगाने के बाद भी लोगों के घरों तक सिलिंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं.

नतीजा यह कि आये दिन गैस के लिए लोग एजेंसी के सामने हंगामा कर रहे हैं और सड़क पर उतर कर विरोध जता रहे हैं. सबसे खराब हालत सीडीसीएम की है, जहां उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है. एक माह पूर्व नंबर लगाने पर भी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर नहीं मिल रहे हैं, जबकि नियम यह कहता है कि नंबर लगाने के तीसरे दिन ही सिलिंडर की आपूर्ति की जानी चाहिए. अब समस्या कहां है, इसके बारे में कोई भी बताने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version