अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में युवक की मौत, पांच घायल
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले में घटी तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नवीनगर में तेतरिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन से कुचल कर 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात की है. स्थानीय लोगों द्वारा नवीनगर […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले में घटी तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
नवीनगर में तेतरिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन से कुचल कर 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात की है. स्थानीय लोगों द्वारा नवीनगर पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल उक्त युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाया गया,जहां से उसे स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया.
अस्पताल जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह नवीनगर की पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की. थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटनास्थल से लेकर आसपास के गांव में चौकीदार के माध्यम से सूचना भेजी गयी है. जिले के सभी थाने को भी सूचना दी गयी है. इधर मदनपुर में घटराइन मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन से बाइक टकरा गयी.
इस दुर्घटना में घटराइन गांव के रॉबिन सिंह एवं रानीकुआं गांव के रोहित कुमार व धीरेंद्र पासवान घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया जा रहा है. ड्यूटी पर मौजूद डॉ नवल किशोर सिंह ने रॉबिन और रोहित की स्थिति गंभीर बतायी है. तीसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर जोगिया गांव के समीप की है. यहां दो बाइक सवार आपस में टकरा गये,जिससे मनोज कुमार और सुशील कुमार घायल हो गये. इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.