नक्सलियों की बंदी का जिले में नहीं दिखा असर
सासाराम नगर : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी द्वारा घोषित बंदी का जिले में असर नहीं दिखा. जिले के पहाड़ी क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र तक बुधवार की स्थिति और दिनों की तरह समान्य रहा. हालांकि, बंदी को लेकर रोहतास पुलिस हाई अर्लट पर थी. पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस सीआरपीएफ के सहयोग से लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चलाती […]
सासाराम नगर : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी द्वारा घोषित बंदी का जिले में असर नहीं दिखा. जिले के पहाड़ी क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र तक बुधवार की स्थिति और दिनों की तरह समान्य रहा. हालांकि, बंदी को लेकर रोहतास पुलिस हाई अर्लट पर थी.
पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस सीआरपीएफ के सहयोग से लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चलाती रही. सोन नद में वोट से पेट्रोलिंग करते पुलिस के अधिकारी व जवान देखे गये. सभी सरकारी प्रतिष्ठान व बड़े निजी प्रतिष्ठानों पर पुलिस की पैनी नजर थी.
इस मामले में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि रोहतास जिला नक्सल मुक्त हो चुका है. यदा-कदा जब भी पहाड़ी से गिरफ्तारी होती है वह नक्सली नहीं स्थानीय अपराधी है. फिर भी पुलिस पुरी तरह सतर्क है. पहाड़ी क्षेत्रों में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सली बंदी का असर रोहतास जिले में बिल्कुल नहीं है. सब सामान्य रहा.