Advertisement
कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए लिमिट फ्री
फजलगंज में दो दिवसीय कृषि मेला आयोजित सासाराम सदर : कृषि मंत्री प्रेम कुमार के पहल पर जिले किसानों को कृषि संबंधित यंत्रों की खरीदारी के लिए यंत्रों की लिमिट संख्या हटा दी गयी है. अब किसान सरकार द्वारा आयोजित कृषि मेले में जितना चाहे उतना कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते है. इसी उद्देश्य […]
फजलगंज में दो दिवसीय कृषि मेला आयोजित
सासाराम सदर : कृषि मंत्री प्रेम कुमार के पहल पर जिले किसानों को कृषि संबंधित यंत्रों की खरीदारी के लिए यंत्रों की लिमिट संख्या हटा दी गयी है. अब किसान सरकार द्वारा आयोजित कृषि मेले में जितना चाहे उतना कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते है. इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में बुधवार को दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन हुआ. इसमें कृषि से संबंधित कई यंत्रों की खरीदारी हुई.
डीएओ राधा रमन ने बताया कि मंत्री जी के पहल पर मेले में संबंधित यंत्रों की लिमिट संख्या हटा दी गयी है. इससे पहले मेले में कंबाईट हावेस्टरों की संख्या का लिमिट संख्या तीन निर्धारित था.
लेकिन, अब यंत्रों का संख्या लिमिट हट जाने से इस मेले में 10 कंबाईन्ड हारर्वेस्टरों की संख्या रखी गयी है. जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि मेले में खरीदारी के लिए किसानों को चार लाख रुपये का अनुदान निर्धारित है. वहीं मेले में कृषि से संबंधित कई यंत्रों की खरीदारी हुई. इसमें पंप सेट मशीन, थ्रेसर, सिंचाई पाईप, मैन्युअल चैन कटर, जीरो पीटीओ चैन कटर आदि यंत्रों की खरीदारी हुई. इस मौके पर कृषि समन्वयक संघ के प्रवक्ता नवनीत कुमार सिंह, अध्यक्ष अरविंद सिंह, किशोर मधुर प्रताप, नवल कुमार व आलोक कुमार आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement