पड़रिया गांव के चौकीदार का पिकअप चोरी
राजपुर : बघैला थाने में चौकीदार पडरिया गांव के रामइश्वर सिंह यादव का पीकअप विगत शनिवार की रात चोरी कर लिया गया है. इसकी शिकायत चौकीदार द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह पड़रिया ग्रामीण बैंक के समीप गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर घर चला गया था. सुबह जाने […]
राजपुर : बघैला थाने में चौकीदार पडरिया गांव के रामइश्वर सिंह यादव का पीकअप विगत शनिवार की रात चोरी कर लिया गया है. इसकी शिकायत चौकीदार द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह पड़रिया ग्रामीण बैंक के समीप गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर घर चला गया था. सुबह जाने पर गाड़ी वहां से गायब पायी गयी. मामले में थानाध्यक्ष शंभु कुमार सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.