सिपाही की मौत, तीन जख्मी

बख्तियारपुर के निवासी थे सिपाही सूर्यकांत प्रसाद सासाराम/बख्तियारपुर : सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के समीप फोरलेन पर शनिवार की रात करीब 11 बजे शिवसागर थाने के गश्ती दल की जीप व एक पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी, जबकि जीप में सवार तीन पुलिसकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:12 AM

बख्तियारपुर के निवासी थे सिपाही सूर्यकांत प्रसाद

सासाराम/बख्तियारपुर : सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के समीप फोरलेन पर शनिवार की रात करीब 11 बजे शिवसागर थाने के गश्ती दल की जीप व एक पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी, जबकि जीप में सवार तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, फोरलेन पर टेकारी क्राॅसिंग को पार करने के दौरान पुलिस जीप की सासाराम की ओर से आ रहे फल लदे पिकअप वैन से टक्कर हो गयी. टक्कर से पुलिस जीप सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी. इसमें सवार बख्तियारपुर (पटना) निवासी सिपाही सूर्यकांत प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दरभंगा निवासी हवलदार परशुराम ठाकुर, भागलपुर निवासी सिपाही गौतम कुमार व समस्तीपुर निवासी जीप चालक श्रवण मांझी जख्मी हो गये. सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. शिवसागर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि थाने की जीप रात्रि गश्त पर थी. करीब 11 बजे गश्ती जीप में पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक सिपाही की मौत हो गयी है.

घायल चालक व पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. पिकअप वैन का चालक फरार हो गया है. डेहरी पुलिस लाइन में मृतक सिपाही को सशस्त्र सलामी देकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version