आॅटो में 54 पाउच शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दावथ (रोहतास) : थाना क्षेत्र के मंझौली मोड़ पर अहले सुबह एक टेंपो में 54 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर दावथ पुलिस ने शराब के दर्ज कई मामलों में फरार चल रहे धंधेबाज को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार […]
दावथ (रोहतास) : थाना क्षेत्र के मंझौली मोड़ पर अहले सुबह एक टेंपो में 54 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर दावथ पुलिस ने शराब के दर्ज कई मामलों में फरार चल रहे धंधेबाज को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार व्यक्ति कोआथ निवासी पारस चौधरी बताया जाता है.
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दावथ थाने में अवैध शराब के कई मामलों का मुख्य आरोपित पारस चौधरी पुलिस से छिपकर लगातार शराब का कारोबार कर रहा था. पुलिस लगातार इसकी तलाश में थी. सोमवार को सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मंझौली मोड़ के समीप छापेमारी कर एक टेंपो के बीच में चोर बक्सा बनाकर 54 पाउच झारखंड निर्मित 200 एमएल की देशी शराब रखी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 28 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, अल्फा कंपनी के आॅटो रिक्शे में बक्सा बनाकर रखी गयी शराब जब्त की गयी है.