मौसम का बदला रुख, 10 डिग्री पर आया पारा

सूर्यपुरा/ दिनारा (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा के साथ विगत चार दिनों से बढ़ी ठिठुरन भरी ठंड के कारण पूरे दिन लोग अलाव के सहारे दिन गुजारने को विवश हैं. हालांकि मंगलवार को कोहरे का प्रभाव तो कम रहा पर सर्द हवा के कारण पारा के गिरने से कृषि सहित कई कार्य प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 1:12 AM

सूर्यपुरा/ दिनारा (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा के साथ विगत चार दिनों से बढ़ी ठिठुरन भरी ठंड के कारण पूरे दिन लोग अलाव के सहारे दिन गुजारने को विवश हैं. हालांकि मंगलवार को कोहरे का प्रभाव तो कम रहा पर सर्द हवा के कारण पारा के गिरने से कृषि सहित कई कार्य प्रभावित रहा. लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं. कल तक लोग ठंड कम पड़ने का कयास लगा रहे थे. परंतु अचानक मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को घरों में दुबके रहने को विवश कर दिया.

मौसम की मार से कृषि कार्य सहित अन्य कार्य भी कुप्रभावित रहा. हालांकि बढ़ी ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी केके द्विवेदी ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करायी थी. पर पूरे क्षेत्र में महज चार पांच स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गयी थी. सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से अब तक अलाव के लिए कोई राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. अगर राशि की व्यवस्था होती तो पूरे क्षेत्र में हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करा दी जायेगी. वहीं दिनारा संवाददाता के अनुसार नये साल का आगाज भी कुछ इस अंदाज में हुआ कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गयीं. कड़ाके की ठंड एवं भयंकर शीतलहर से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

लोग मंगलवार को दोपहर के बाद ही घरों से बाहर निकले. वहीं दिनारा एवं नटवार बाजारों में दिनारा के 12 बजे के बाद ही अधिकतर दुकानें खुलीं. बाजारों में भी कम खरीदार ही पहुंचे, जिससे खास तौर पर व्यवसाय भी प्रभावित रहा. मंगलवार को सरकारी विद्यालयों में छात्रों की छुट्टी थी पर अधिकतर निजी विद्यालयों में भी छुट्टी जैसा ही नजारा दिखाई दिया. कुल मिलाकर पश्चिम से चलनेवाली पछुआ हवाओं ने लोगों को रजाई में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार रबी की फसलों पर भी ठंड का दुष्प्रभाव पड़ सकता है. गेहूं की फसलों का पटवन कर रहे किसानों के लिए यह शीतलहरी आफत से कम नहीं है.

ठिठुरन भरी ठंड में अलाव के सहारे गुजर रहा है दिन

Next Article

Exit mobile version