नगर पर्षद में जानवर का शव फेंके जाने के शक में एक धराया

सासाराम कार्यालय : सासाराम नगर पर्षद का हड़ताल अब दूसरा रंग पकड़ता जा रहा है. बुधवार को नगर पर्षद के कैंपस में मरे हुए जानवर का शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. जानवर का शव मिलते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है. आनन-फानन में नगर पर्षद पहूंची माडल थाना पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:19 AM

सासाराम कार्यालय : सासाराम नगर पर्षद का हड़ताल अब दूसरा रंग पकड़ता जा रहा है. बुधवार को नगर पर्षद के कैंपस में मरे हुए जानवर का शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. जानवर का शव मिलते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है. आनन-फानन में नगर पर्षद पहूंची माडल थाना पुलिस ने जानवरों के शव हटाने के लिए पशुपालन विभाग से गुहार लगायी और आरोपित कर्मचारियों की धर-पकड़ के लिए भाग-दौड़ शुरु कर दी है. इसी क्रम में सफाई कर्मचारी प्रेमचंद राम को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. माडल थानाध्यक्ष इरशाद ने बताया कि प्रेमचंद राम को शक के अधार पर थाना लाया गया है और पूछ-ताछ की जा रही है, अगर पूछताछ में इसकी संलिप्तता पायी जाती है तो आगे कार्रवाई की जायेगी अन्यथा छोड़ दिया जायेगा. पुलिस अपनी तरफ से असली आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version