रोहतास में पुलिस जीप ने बाइक को रौंदा, एक की मौत, दो जख्मी

चेनारी : रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के पेवंदी गांव जानेवाली सड़क स्थित मजार के समीप रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस की जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल रोहतास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:56 AM

चेनारी : रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के पेवंदी गांव जानेवाली सड़क स्थित मजार के समीप रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस की जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल

रोहतास में पुलिस जीप…
में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब आठ बजे कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव निवासी श्यामलाल राम सहित तीन लोग बाइक से लोहरा गांव जा रहे थे. पेवंदी गांव जानेवाली सड़क पर मजार के समीप मल्हीपुर गांव से गश्ती कर लौट रही पुलिस की जीप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक चालक 46 वर्षीय श्यामलाल राम उर्फ नन्हक राम की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो अन्य लोग देवराढ़ गांव निवासी 45 वर्षीय रामबिहारी राम व 26 वर्षीय मुन्ना राम बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया.
शराब के नशे में थे बाइक सवार
इस संबंध में चेनारी के थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धुंध होने के कारण जीप की गति धीमी थी. बाइक सवार शराब के नशे में थे और जीप से आकर टकरा गये. उन्होंने बताया कि तीनों को तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन श्यामलाल राम की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का सही पता चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version