भाजपा के चिंतन शिविर व वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में 2019 को लेकर किया गया मंथन
Advertisement
किसी भी दल के लिए रीढ़ की हड्डी होते हैं कार्यकर्ता : यदुनाथ
भाजपा के चिंतन शिविर व वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में 2019 को लेकर किया गया मंथन झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने किया संबोधित डेहरी कार्यालय : किसी भी दल के लिए रीड की हड्डी के सामान होते हैं कार्यकर्ता. इस समारोह में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए हम […]
झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने किया संबोधित
डेहरी कार्यालय : किसी भी दल के लिए रीड की हड्डी के सामान होते हैं कार्यकर्ता. इस समारोह में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह बातें गुरुवार को शहर के सूफी निकेतन में भाजपा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 2019 में लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आयोजित चिंतन शिविर सह वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे ने कही.
उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का देश से सफाया हो जायेगा. आज देश के अधिकतर राज्यों में भगवा झंडा लहरा रहा है और आनेवाले समय में देश के सभी राज्य में कमल पूर्ण रूप से खिल जायेगा. मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.
उस सरकार के मुखिया के रूप में भाई नरेंद्र मोदी देश के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज से जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर भाजपा कार्यकर्ता इसी प्रकार का चिंतन शिविर का आयोजन कर पार्टी के निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, काशीनाथ कश्यप, संतोष पटेल, शशि भूषण प्रसाद, अनिरुद्ध, राजेश्वर प्रसाद कुशवाहा, अरुण चौबे आदि को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि ने किया. प्रमुख का संचालन वरिष्ठ वाजपायी कृष्णा तिवारी ने की.
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण संयोजक अनिल ओझा व नगर संयोजक सिद्धनाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जुगल किशोर, दिलीप कुमार, रितेश कुमार, विजय शंकर तिवारी, विशाल सिंह, मनोज पासवान, सुभाष तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, रवि गुप्ता, राजू सिंह, मोहम्मद नियाज, अब्दुल कलाम आजाद, राधेश्याम तिवारी, वारिश हुसैन, अजय पांडेय, रमन यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement