पुलिस जीप की टक्कर से हुई मौत के बाद बवाल गुस्साये लोगों ने कर दी सड़क जाम

पुलिस ने जाम करनेवालों पर चटकायीं लाठियां, चार हिरासत में तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोग चोटिल चेनारी : पुलिस जीप की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को थाना चौक पर कुदरा-चेनारी पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सड़क पर टायर जला दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:06 AM

पुलिस ने जाम करनेवालों पर चटकायीं लाठियां, चार हिरासत में

तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोग चोटिल
चेनारी : पुलिस जीप की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को थाना चौक पर कुदरा-चेनारी पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सड़क पर टायर जला दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई व वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को काफी देर तक पुलिस समझाने का प्रयास करती रही. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. सीआरपीएफ के जवान व पुलिस कर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस लाठी चार्ज में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसे पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस की कार्रवाई के बाद जाम समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुसार, सबार निवासी श्यामलाल राम की मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैलने लगा. पोस्टमार्टम के बाद शव के चेनारी आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर आ गये. कुछ युवाओं ने थाना के गेट पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. देखते-देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस बीच पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. इसके बाद पुलिस ने सड़क जाम किये लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू की. जिससे बाजार व सड़क पर भगदड़ मच गयी. पुलिस की लाठी से दूसरी ओर से प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बाजी की, जिसमें तीन पुलिस के जवान चोटिल हो गये. पुलिस की लाठी से पेवंदी गांव निवासी प्रदीप राम घायल हो गये, जिनका पीएचसी में इलाज कराया गया. इसके अलावा कई ग्रामीणों को चोटें आयी है. जिनका इलाज निजी क्लिनिकों में चला है. घायल पुलिसकर्मियों में बजरंगी कुमार, संजय कुमार व दिनेश तिवारी शामिल हैं. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी में कराया गया.
थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version