गरमी की छुट्टी जून में होने की संभावना
सासाराम (नगर) : बीआरसी में बुधवार को सदर प्रखंड के संकुल समन्वयकों के साथ बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर ने एक बैठक की. इसमें 10 मई से जिले में आने वाली मिशन गुणवत्ता कार्यक्रम की मूल्यांकन टीम की जानकारी दी गयी. अधिकारी ने बताया कि 10 से 31 मई तक मूल्यांकन टीम द्वारा स्कूल वार जांच […]
सासाराम (नगर) : बीआरसी में बुधवार को सदर प्रखंड के संकुल समन्वयकों के साथ बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर ने एक बैठक की. इसमें 10 मई से जिले में आने वाली मिशन गुणवत्ता कार्यक्रम की मूल्यांकन टीम की जानकारी दी गयी. अधिकारी ने बताया कि 10 से 31 मई तक मूल्यांकन टीम द्वारा स्कूल वार जांच कर मिशन गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत शिक्षित हुए छात्रों की दक्षता की जांच करेंगी. 31 मई तक होने वाले मूल्यांकन कार्य को देखते हुए 19 मई से होने वाली गरमी की छुट्टी अब जून माह से किये जाने की संभावना है.
बीइओ के मुताबिक वर्ष 2014-15 के लिए उपलब्ध किताबों का उठाव तीन व छह मई को करने का निर्देश समन्वयकों को दी गयी. इस दौरान शिक्षकों ने 11.30 बजे के बाद बच्चों को एमडीएम खिलाने के समय को लेकर सवाल उठाया. बैठक में प्रखंड के अधिकांश संकुल समन्वयक मौजूद थे.