सर्किट हाउस से लेकर धर्मशाला चौक तक पुराने जीटी रोड पर फेंका कचरा
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर करा रहा शहर की सफाई रात में ही मजदूरों ने शहर में जहां तहां बिखेर दिये कचरे सासाराम कार्यालय : कई दौर की वार्ता के असफल होने व साथी अस्थायी कर्मचारियों को हटा एनजीओ को बुलाने के विरोध में शुक्रवार सुबह हड़ताली सफाई कर्मचारी उग्र प्रदर्शन […]
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर करा रहा शहर की सफाई
रात में ही मजदूरों ने शहर में जहां तहां बिखेर दिये कचरे
सासाराम कार्यालय : कई दौर की वार्ता के असफल होने व साथी अस्थायी कर्मचारियों को हटा एनजीओ को बुलाने के विरोध में शुक्रवार सुबह हड़ताली सफाई कर्मचारी उग्र प्रदर्शन किये. अहले सुबह ही हड़ताली कर्मचारियों ने परिसदन से लेकर धर्मशाला चौक तक पुराने जीटी रोड पर कचरा फेंक कर गंदा कर दिया. इसके अलावा शहर में कई जगह नाली में कचरा डाल कर जाम कर दिया. उनके इस कृत्य से शहर की कई सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा. नागरिक परेशान हो उठे. करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस बीच नगर प्रशासन व एनजीओ के लोगों के साथ हड़ताली कर्मचारियों से नोक-झोंक हुई. नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने बताया कि हड़ताली कर्मचारियों को समझाया गया. लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं थे.
उन्हें कोई बरगला रहा है. एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री के आगमन पर नगर पर्षद की छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है. एनजीओ सफाई कार्य में जुटा है. हड़तालियों का मंसूबा कामयाब नहीं होगा. गौरतलब है कि गत 26 दिसंबर से नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस बीच कई दौर की वार्ता हुई. जिसमें लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल से वापस लौट आये. लेकिन, सफाई कर्मचारी अब तक हड़ताल पर डटे हुए हैं.
राजद ने की लाठी चार्ज की निंदा
सफाई कर्मचारियों पर शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की राजद के जिलाध्यक्ष विजय मंडल ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सफाई कर्मियों की उचित मांग को पूरा करना चाहिए. किसी के आंदोलन को लाठी के बल पर नहीं दबाया जा सकता. उधर, भाकपा (माले) के अशोक कुमार बैठा ने विज्ञप्ति जारी कर पुलिस की लाठी चार्ज की निंदा करते हुए सफाई कर्मियों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है. सघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया है.