सदर अस्पताल में नहीं हुई जांच, लौटे दिव्यांग
केवल नेत्र के 27 मरीजों की विलंब से हुई जांच सासाराम ऑफिस : जिले के दिव्यांगों के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में लगे जांच शिविर में दिव्यांगों की जांच नहीं हुई. जिसकी मुख्य वजह डॉक्टर का उपस्थित नहीं रहना था. गौरतलब है कि जांच शिविर में जिले के विभिन्न इलाकों से मुख-बधिर 30 से […]
केवल नेत्र के 27 मरीजों की विलंब से हुई जांच
सासाराम ऑफिस : जिले के दिव्यांगों के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में लगे जांच शिविर में दिव्यांगों की जांच नहीं हुई. जिसकी मुख्य वजह डॉक्टर का उपस्थित नहीं रहना था.
गौरतलब है कि जांच शिविर में जिले के विभिन्न इलाकों से मुख-बधिर 30 से 40 व नेत्र के 27 मरीज आये थे. जांच सुबह 10 बजे से ही होना था. कई घंटों तक दिव्यांगो ने डॉक्टर का इंतेजार किया.
परंतु डॉक्टर नहीं आये. जिसके कारण मुख्य -बधिर के दिव्यांग को बैरंग ही लौटना पड़ा. हालांकि दोपहर के पश्चात नेत्र के 27 मरीजों की जांच डॉ मनोज कुमार ने की. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मूक बधिर जांच के लिये सूर्यपूरा पीएचसी के इंचार्ज डॉ संतोष कुमार को कार्य सौंपा गया था. परन्तु वो उपस्थित नहीं हुए. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.