एनएच 30 के पुनर्निर्माण व अन्‍य मांगों को लेकर जनतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

दिनारा/सासाराम/पटना : जनतांत्रिक पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्‍व में आज से गोपालपुर चौक, दिनारा (रोहतास) में शुरू हो गया. इस दौरान अनिल कुमार के साथ वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष सुनिल सिंह, प्रदेश उपाध्‍यक्ष जगनारायण सिंह, प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, अजय सिंह यादव, भोजपुर जिलाध्‍यक्ष लालबहादुर महतो, दिनारा प्रखंड अध्‍यक्ष संजय प्रधान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 11:10 PM

दिनारा/सासाराम/पटना : जनतांत्रिक पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्‍व में आज से गोपालपुर चौक, दिनारा (रोहतास) में शुरू हो गया. इस दौरान अनिल कुमार के साथ वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष सुनिल सिंह, प्रदेश उपाध्‍यक्ष जगनारायण सिंह, प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, अजय सिंह यादव, भोजपुर जिलाध्‍यक्ष लालबहादुर महतो, दिनारा प्रखंड अध्‍यक्ष संजय प्रधान, बद्री विशाल, श्रीनिवास चौधरी, अयोध्‍या चौधरी व समाजसेवी रामव्रत भगत आमरण अनशन पर बैठे. इस अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की प्रमुख मांगे एनएच 30 का पुनर्निर्माण, शाहाबाद में एम्स की स्थापना, हर घर को रोजगार, शाहाबाद को प्रमंडल का दर्जा और फसल का उचित समर्थन मूल्यहैं.

वहीं, आमरण अनशन पर बैठे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शाहाबाद जिले की लाइफ लाइन एनएच 30 का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक हम आमरण अनशन पर बैठेंगे. अब हमें आश्‍वासन नहीं ठोस कार्रवाई की चाहिए. ये शाहाबाद का दुर्भाग्‍य है कि इस क्षेत्र से तीन केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार में चार मंत्री हैं, मगर फिर भी शाहाबाद की जनता की अनदेखी किया जा रही है. यह काफी शर्मनाक है. उन्होंने कहा, शाहाबाद के चार जिले भोजपुर, रोहतास, भभुआ और बक्‍सर को जोड़ने वाली एनएच 30 पूरे शाहाबाद की आर्थिक रीढ़ है, जो इस समय काफी जर्जर हालत में है.

अनिल कुमार ने कहा कि हमें अपने हक की लड़ाई के लिए आज आमरण अशसन जैसे कदम उठाने पड़े हैं. इससे पहले हमने 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2017 में आरा से मोहनिया तक पद यात्रा कर सरकार का ध्‍यान आकृष्‍ट कराने की कोशिश की थी और हमने एलान भी किया था कि अगर पंद्रह दिनों के अंदर एनएच 30 के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो जनतांत्रिक पार्टी अनिश्चितकालीन आमरण अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अनशन करेगी. बावजूद इसके सरकार की नींद नहीं खुली.

Next Article

Exit mobile version