नोखा : ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई. इसमें 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज बंदी को लेकर बनने वाली मानव शृंखला में भाग लेने व ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी. बैठक में शराब बंदी के समय बनायी गयी मानव शृंखला से भी बड़ी शृंखला बनाने की बात कही गयी. बैठक में अजय गुप्ता, उत्तम कुमार, रमेश कुमार, रमेश प्रसाद, आरपी प्रसाद आदि मौजूद थे.
ग्रामीण चिकित्सक भी लेंगे मानव शृंखला में भाग
नोखा : ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई. इसमें 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज बंदी को लेकर बनने वाली मानव शृंखला में भाग लेने व ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी. बैठक में […]
इन मार्गों पर बनेगी मानव शृंखला
मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राज्य मार्ग टू पर खुर्माबाद नदी से शिवसागर, सासाराम बाईपास, डेहरी ऑन सोन तक
उपमार्ग एक तिउरा से प्रखंड मुख्यालय नौहट्टा, रोहतास, तिलौथू, डेहरी, नासरीगंज, काराकाट, बिक्रमगंज, दावथ, मालियाबाग से बक्सर सीमा तक
उपमार्ग दो पोस्टऑफिस मोड़ सासाराम से आरा रोड में नोखा, संझौली, बिक्रमगंज होते हुए भोजपुर सीमा तक
उपमार्ग तीन करगहर मोड़ सासाराम से मुरादाबाद, करगहर, बसई पुल बक्सर सीमा तक
उपमार्ग चार एनएच टू कुम्हउ से बेदा, पोस्टऑफिस चौक होते हुए सुअरा मोड़ तक
उपमार्ग पांच दिनारा प्रखंड मुख्यालय से नटवार होते हुये बिक्रमगंज तक
उपमार्ग छह प्रखंड मुख्यालय कोचस से दिनारा होते हुए मलियाबाग तक
उपमार्ग सात अकोढ़ीगोला प्रखंड मुख्यालय से राजपुर होते हुए नासरीगंज मोड़ नोखा तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है