मुगांव टीम अगिआंव को हराकर बनी विजेता

दावथ (रोहतास) : स्थानीय खेल मैदान में मां आसावरी फुटबॉल क्लब द्वारा दूसरा फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ रितेश कुमार व थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने किया. मैच में भोजपुर जिले के अगिआंव की टीम व बक्सर जिले के मुगांव की टीम के साथ भिड़ंत हुई. खेल शुरू होते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 5:56 AM

दावथ (रोहतास) : स्थानीय खेल मैदान में मां आसावरी फुटबॉल क्लब द्वारा दूसरा फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ रितेश कुमार व थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने किया. मैच में भोजपुर जिले के अगिआंव की टीम व बक्सर जिले के मुगांव की टीम के साथ भिड़ंत हुई. खेल शुरू होते ही दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे में गोल दागने का जोर आजमाइश करने लगे. काफी कोशिश के बाद मुगांव की टीम के खिलाड़ी सोनू कुमार गुप्ता ने पहला गोल कर अगिआंव की टीम पर एक शून्य की बढ़त दिलायी. दूसरा गोल मुगांव टीम के ही खिलाड़ी दारा सिंह ने किया.

अगिआंव टीम के खिलाड़ियों का सारा प्रयास विफल रहा. इस प्रकार खेल के अंतिम तक अगिआंव की टीम को दो शून्य से पराजित कर दिया. खेल के रेफरी कुंवर सिंह, उद्घोषक हरिहर राय व चारोधाम मिश्र रहे. आयोजनकर्ता में गुड्डू सिंह, बिट्टू तिवारी, हैदर खान, मुन्ना कुशवाहा, जितेंद्र, कल्लू, ब्रजेश, आनंद, शुभम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version