किताब : चाहिए कुछ, मिली कुछ

सासाराम (नगर) : शैक्षणिक सत्र 2014-15 अगले माह से शुरू होगा. लेकिन नये कक्षा में पढ़नेवाले छात्रों को किताब उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार को सासाराम स्थित बीआरसी से सदर प्रखंड के स्कूलों को किताबें उपलब्ध कराने का काम किया गया. लेकिन सर्व शिक्षा अभियान, मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 1:45 AM

सासाराम (नगर) : शैक्षणिक सत्र 2014-15 अगले माह से शुरू होगा. लेकिन नये कक्षा में पढ़नेवाले छात्रों को किताब उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार को सासाराम स्थित बीआरसी से सदर प्रखंड के स्कूलों को किताबें उपलब्ध कराने का काम किया गया. लेकिन सर्व शिक्षा अभियान, मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा के तहत मिलने वाली किताब प्रारंभिक स्कूलों वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस बार भी उपलब्ध नहीं हो पायेगा.

चार दिनों पहले प्रखंडों को मुहैया करायी गयी किताबों को बीआरसी से स्कूलों में भेजा गया. क्योंकि, विभाग ने जितना डिमांड किया था उसके दस प्रतिशत हिस्सा ही किताब बिहार राज्य टेक्टस बुक कॉरपोरेशन से मिल पाया है.

चाहिए 541438 किताब

चालू शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए 541438 हिंदी, उर्दू व मिश्रित विषयों की किताबें रोहतास जिले को चाहिए. जबकि, पिछले साल 5.80 लाख किताब की आवश्यकता विभाग को थी. इसमें से सवा चार लाख ही बिहार स्टेट टेक्सट्स बुक कॉरपोरेशन ने उपलब्ध करा पाया था. लेकिन पहले दौर में बीएसटीबी ने सिर्फ हिंदी (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंगरेजी) का किताब उपलब्ध करा पाया है. किताबें जो उपलब्ध हुए हैं उनमें कक्षा दो, चार, पांच,व आठ शामिल है. जबकि, एक, तीन, छह व सात वर्ग के लिए एक भी किताबें अभी नहीं मिल पाये हैं.

Next Article

Exit mobile version