गरीबों की मदद से बढ़ कर कोई बड़ी जनसेवा नहीं : डीआईजी
डेहरी कार्यालय : गरीब-गुरबों की सेवा से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म व कर्म नहीं है. गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाना हमारी भी प्राथमिकता है. यह बात बुधवार को अंसार काॅफ्रेंस के बैनर तले शहर के अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में आयोजित गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी […]
डेहरी कार्यालय : गरीब-गुरबों की सेवा से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म व कर्म नहीं है. गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाना हमारी भी प्राथमिकता है. यह बात बुधवार को अंसार काॅफ्रेंस के बैनर तले शहर के अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में आयोजित गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी कुमार एकले ने कहीं. उन्होंने कहा कि काॅफ्रेंस द्वारा ठंड के इस मौसम में गरीबों को कंबल मुहैया करा कर एक नेक काम किया जा रहा है. इसकी जितनी सराहना की जाये कम है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काॅफ्रेंस के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन हर वर्ष गरीब-गुरबों की मदद के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता है. कार्यक्रम का संचालन जावेद अंसारी ने किया. मौके पर मोद नारायण सिंह, अजमल अंसारी, विक्की कश्यप, महमूद अंसारी, इस्तियाक अंसारी, मुन्ना अंसारी, शादीक जफर आदि थे.