गरीबों की मदद से बढ़ कर कोई बड़ी जनसेवा नहीं : डीआईजी

डेहरी कार्यालय : गरीब-गुरबों की सेवा से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म व कर्म नहीं है. गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाना हमारी भी प्राथमिकता है. यह बात बुधवार को अंसार काॅफ्रेंस के बैनर तले शहर के अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में आयोजित गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:32 AM

डेहरी कार्यालय : गरीब-गुरबों की सेवा से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म व कर्म नहीं है. गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाना हमारी भी प्राथमिकता है. यह बात बुधवार को अंसार काॅफ्रेंस के बैनर तले शहर के अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में आयोजित गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी कुमार एकले ने कहीं. उन्होंने कहा कि काॅफ्रेंस द्वारा ठंड के इस मौसम में गरीबों को कंबल मुहैया करा कर एक नेक काम किया जा रहा है. इसकी जितनी सराहना की जाये कम है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काॅफ्रेंस के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन हर वर्ष गरीब-गुरबों की मदद के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता है. कार्यक्रम का संचालन जावेद अंसारी ने किया. मौके पर मोद नारायण सिंह, अजमल अंसारी, विक्की कश्यप, महमूद अंसारी, इस्तियाक अंसारी, मुन्ना अंसारी, शादीक जफर आदि थे.

‘डॉक्टर धरती पर भगवान के दूसरे रूप’
डेहरी कार्यालय. डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप होते हैं. भगवान हर जगह नहीं जा सकते, अतः उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर को बनाया. यह बात बुधवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी कुमार एकले ने शहर के पाली रोड स्थित शारदा कमप्लेस में डेहरी डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद कहीं. क्लिनिक के मालिक डॉ रवि रंजन ने बताया कि दांत की सुरक्षा व स्वस्थ होना सेहत के लिए बहुत आवश्यक है. दांत में अगर कोई बीमारी हो तो इसके चलते और भी रोग हो सकता है. दांत को स्वस्थ रखने के लिए दो बार ब्रश अवश्य करना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारे क्लिनिक में दांतों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जायेगी. मौके पर डीआईजी ऑफिस के डीएसपी श्रीराम सिंह, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र पांडे, डीआईजी ऑफिस के सत्येंद्र सिंह व शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version